भारत के खिलाफ बयान देना इस पूर्व पाक क्रिकेटर को पड़ा भारी
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व बल्लेबाज बासित अली की कोच के तौर पर नियुक्ति को रोकते हुए उनसे उस बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है जिसमें उन्होने कहा था कि पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर रखने के लिए भारत जानबूझ कर हार जाएगा।
पीसीबी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि बासित को कराची की एक क्षेत्रीय टीम के कोच के तौर पर नियुक्त किया गया था, लेकिन बोर्ड ने उसे फिलहाल रोक दिया है। सूत्र ने कहा, ‘‘बोर्ड ने बासित को अपनी शर्तों के बारे में बता दिया कि वह टेस्ट खिलाड़ी रहे है और उनके लिए काम कर रहे है। उन्हें टेलीविजन पर किये बेपरवाह टिप्पणी के बारे में स्पष्टीकरण देने होगा और ऐसा करने से बचना चाहिए।’’
बासित ने दावा किया था कि भारतीय टीम विश्व कप में पाकिस्तान को सेमीफाइनल से बाहर रखने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अपना लीग मुकाबला हार गयी। पाकिस्तान विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था।