तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
नई दिल्ली: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है। मोहम्मद आमिर ने अपने करियर की शुरुआत गॉल में श्रीलंका के खिलाफ की थी। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से 36 टेस्ट मैच खेले और इसमें 119 विकेट झटके।
इस मौके पर आमिर ने कहा है कि, क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। मैंने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि मैं लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।
आमिर ने आगे अपने बयान में कहा, "पाकिस्तान के लिए खेलना ही मेरा आखिरी उद्देश्य है, और मैं अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप सहित टीम के लिए अगले सभी मैचों में योगदान देने के लिए अपनी बॉडी पर काम करूंगा और अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा। मेरे लिए संन्यास का निर्णय लेना आसान नहीं था।
मैं इसको लेकर काफी समय से सोच रहा था। लेकिन जल्द ही ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू हो रही है, और पाकिस्तान ने कुछ बहुत ही रोमांचक युवा तेज गेंदबाजों को तराशा है, इसलिए मेरे लिए यह उचित होगा कि मैं समय पर संन्यास लूं ताकि चयनकर्ता उसके अनुसार योजना बना सकें।"