नवादा में बिजली गिरने से 9 की मौत
नई दिल्ली: बिहार के नवादा जिले में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है. जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के धानपुर गांव में बिजली गिरने की यह दर्दनाक घटना हुई है. घटनास्थल पर मौजूद 13 लोग घायल हो गए हैं. मौके पर कुछ बच्चे पीपल के पेड़ के नीचे खेल रहे थे. इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. नवादा में वज्रपात से 9 बच्चों की मौत से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं. उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुदान देने का निर्देश दिया है.
घायलों को काशीचक के बौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सदर अस्पताल नवादा में दाखिल कराया गया है. इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. लोगों ने बताया कि धानपुर मुशहरी के बच्चे खेल रहे थे, तभी बारिश होने लगी. बचाव के लिए बच्चे पेड़ के नीचे छिप गए, तभी वज्रपात की घटना हुई. इसमें नीतीश मांझी, रमेश मांझी, छोटू मांझी, गणेश मांझी, छोटू मांझी, मुन्नी लाल मांझी, मोनू, प्रवेश कुमार की मौत हो गई, जबकि गणेश मांझी, कुंदन मांझी, नंदन कुमार, राकेश मांझी, मसुरिया मांझी, नंद मांझी, अंकित मांझी, कुम्हरा मांझी घायल हो गए हैं. घायलों को काशीचक के बौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सदर अस्पताल नवादा में दाखिल कराया गया है. इनमें एक गणेश मांझी की हालत गंभीर बताई जा रही है.