विम्बलडन: मैराथन फाइनल में जोकोविच ने फेडरर को दी मात, पांचवीं बार जीता खिताब
लंदन: सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्विटरलैंड के रोजर फेडरर को मात देकर साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया. जोकोविच चार घंटे 55 मिनट तक चले इस मुकाबले में फेडरर को 7-6, 1-6, 7-6(4), 4-6, 13-12(3) से मात देकर पांचवीं बार विंबलडन खिताब अपने नाम किया. यह जोकोविच का कुल 16वां खिताब है. दोनों के बीच हुआ यह रोमांचक मुकाबला पांचवें सेट तक पहुंचा जहां नए टाई ब्रेकर के मुताबिक स्कोर 12-12 होने पर टाई ब्रेकर हुआ जिसमें जोकोविच ने जीत हासिल की.
मुकाबले में जोकोविच ने 58 मिनट तक चले पहले सेट में टाइब्रेक के सहारे 7(7)- 6(5) से जीत हासिल की. इसके बाद फेडरर ने दूसरा सेट 6-1 से जीतकर बराबरी हासिल कर ली. इसके बाद तीसरे सेट का फैसला भी टाईब्रेक से हुआ जिसमें जोकोविच ने 7(7)-6 (4) से हासिल किया. चौथा सेट 6-4 से फेडरर के नाम रहा और अब यह मैच निर्णायक पांचवें सेट में चला गया. पांचवें सेट में दोनों के बीच एक-एक अंक को लेकर संघर्ष दिखाई दिया. दोनों का यह मुकाबला 12-12 तक पहुंच गया जिसके बाद टाई ब्रेकर मे ंजोकोविच ने जीत हासिल की.
फेडरर और जोकोविच के बीच विंबलडन में अब तक चार मुकाबले हुए थे जिसमें तीन बार जोकोविच ने जीत हासिल की थी. इस जीत के साथ ही फेडरर के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 4-1 हो गया है. अब तक फेडरर एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने जोकोविच को सभी चार ग्रैंड स्लैम में हराया है और इसी तरह जोकोविच एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने फेडरर को सभी चार ग्रैंड स्लैम में हराया है