नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने जैक कैलिस और साइमन कैटिच को टीम के सपोर्ट स्‍टाफ से हटा दिया है. कैलिस टीम के मुख्‍य कोच थे और कैटिच असिस्‍टेंट कोच के पद पर थे. कैलिस 9 साल से केकेआर के साथ थे. वे 2011 में खिलाड़ी के रूप में इस टीम से जुड़े थे और बाद में कोचिंग स्‍टाफ में शामिल हो गए थे. कैलिस के ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते ही केकेआर ने 2012 में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था. उन्‍होंने 400 से ज्‍यादा रन बनाने के साथ ही 15 विकेट भी निकाले थे. केकेआर ने फाइनल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को हराया था. इसके दो साल बाद केकेआर ने दोबारा आईपीएल टूर्नामेंट जीता था. इसके बाद उन्‍होंने संन्‍यास का ऐलान कर दिया था. केकेआर टीम में प्‍लेयर्स के बीच इस बार काफी तनातनी थी. माना जा रहा है कि इसी वजह से सपोर्ट स्‍टाफ में बदलाव किया गया.

2015 में कैलिस बैटिंग कंसल्‍टेंट के रूप में केकेआर से जुड़े थे. इसके बाद ट्रेवर बेलिस के इंग्‍लैंड का कोच बनने के लिए इस्‍तीफा देने पर उन्‍हें हेड कोच बना दिया गया था. केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कैलिस के योगदान का तारीफ की और कहा कि वह हमेशा केकेआर परिवार के अभिन्‍न अंग रहेंगे. उन्‍होंने टीम की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, 'जैक्‍स कैलिस केकेआर परिवार के अभिन्‍न अंग हैं और हमेशा रहेंगे. हम उनके साथ काम करने की कोशिश करेंगे क्‍योंकि हम नाइट राइडर ब्रांड को ग्‍लोबल ब्रांड बनाना चाहते हैं.'

कैलिस ने भी केकेआर से हटने पर बयान दिया. उन्‍होंने कहा कि वह अब नई संभावनाओं को तलाशना चाहेंगे. कैलिस ने कहा, '2011 से केकेआर के साथ खिलाड़ी, मेंटर व कोच के रूप में 9 गजब के साल बिताने के बाद अब समय नई संभावनाओं को तलाशने का है. मैं मालिकों, मैनेजमेंट और साथी खिलाड़ियों को खुशनुमा यादों के लिए शुक्रिया.'

जैक कैलिस चार साल तक केकेआर के कोच रहे लेकिन वे टीम को खिताब नहीं दिला सके. हालांकि केकेआर का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा. पहले तीन सीजन में केकेआर हर बार प्‍लेऑफ में गई. हालांकि इस साल केकेआर प्‍लेऑफ में जगह नहीं बना पाई और अंक तालिका में पांचवें नंबर पर रही.