भारत विरोधी विचारों को फैलाने पर 32 साइटें ब्लॉक
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने नए साल पर एक बड़ा फैसला लेते हुए भारत विरोधी कंटेंट परोसने और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन के प्रोपगेंडा को फैलाने की वजह से 32 साइटें ब्लॉक कर दिया है। सरकार ने यह फैसला एक राज्य के पुलिस विभाग के आतंक विरोधी दस्ते के अलर्ट के बाद लिया गया है। टेलिकॉम विभाग के आदेश में कहा गया है कि इंफोरमेशन एंड टेक्नॉलोजी एक्ट-2000 के सेक्शन 69 के तहत 32 वेबसाइटों को ब्लॉक किया गया है। यह आदेश 16 दिसंबर को ही जारी किया गया था, लेकिन टि्वटर पर बुधवार को शेयर किया गया।
एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन वेबसाइटों को ब्लॉक किया गया है। इन वेबसाइटों पर आईएस जैसे आतंकी संगठनों के विचारों के अलावा भारत विरोधी विचारों को जगह दी जा रही थी। जिन वेबसाइटों को ब्लॉक किया गया है, उनमें कई पोपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म डेलीमोशन और विमओ भी शाç मल है। हालांकि, कुछ वेबसाइटों को आपत्तिजनक कंटेंट हटाने के बाद उन्हें काम करने की अनुमति दे दी गई है। सूत्रों का कहना है कि ये वेबसाइटें भारतीय युवाओं को आईएसआईएस से जुड़ने के लिए प्रेरित करती थीं।