सेमीफाइनल में पुहंचा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं
फिंच ने लगाया शतक, बेहरनडॉर्फ ने मारा पंजा
लंदन: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप 2019 के महामुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी मेजबान इंग्लैंड को 64 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में कदम रख लिया है। ऑस्ट्रेलिया अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। कंगारू टीम सात मैचों में 12 अंक के साथ अंक तालिका में टॉप पर है।ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 285 रन की चुनौती पेश की। जवाब में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के आगे 44.4 ओवर में 221 रन पर ढेर हो गई। जेसन बेहरनडॉर्फ ने 10 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट हासिल कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। बेहरनडॉर्फ के अलावा मिशेल स्टार्क ने चार जबकि मार्कस स्टोइनिस ने एक विकेट अपने नाम किया। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। उन्होंने 115 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 286 रन का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 285 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक रन कप्तान एरोन फिंच (100) ने बनाए। फिंच के अलावा डेविड वॉर्नर (53), स्टीव स्मिथ (38), उस्मान ख्वाजा (23), ग्लेन मैक्सवेल (12), मार्कस स्टोइनिस (8) और पैट कमिंस ने 1 रन का योदान दिया। वहीं, एलेक्स कैरी 38 और मिशेल स्टार्क 4 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैडं की ओर से क्रिस वॉक्स ने दो, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, बेन स्टोक्स और मोइन अली ने एक-एक विकेट हासिल किया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए। ऑस्ट्रेलिया ने एडम जम्पा और नाथन कल्टर नाइल की जगह जेसन बेहरनडॉर्फ और नाथन लियोन को अंतिम एकादश में शामिल किया।
पिछले मैच में श्रीलंका से हारने के बाद इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेगी। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान टीम की सेमीफाइनल में पुहंचने की राह अब थोड़ी मुश्किल हो गई है। इंग्लैंड को अब अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए तीन में से दो मैच जीतने होंगे। इंग्लैंड के लिए हालांकि, यह राह आसान बिलकुल नहीं होगी। दरअसल, उसे ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड और भारत से भिड़ना है। पिछले 27 सालों में विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मुकाबला जीत नहीं सकी है। इंग्लैंड की टीम छह मैचों में आठ अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कंगारू टीम छह मैचों 10 अंक हासिल कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उसे एकमात्र
शिकस्त का सामना भारत के खिलाफ करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी शानदार फॉर्म में हैं और हर मैच में रन बना रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हालांकि ऑस्ट्रेलिया का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के विरुद्ध पिछले 10 में से नौ वनडे मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 4-1 से हराया और फिर अपने घर में हुई सीरीज में 5-0 से दमदार जीत दर्ज की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार आगाज किया। पारी का आगाज करने आए कप्तान एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने टिककर
बल्लेबजी की और इंग्लैंड के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को गलत साबित किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 123 रन की मजबूत साझेदारी की। इस साझेदारी
को मोइन अली ने 23वें ओवर की चौथी गेंद पर वॉर्नर को आउट कर तोड़ा। वह अली की गेंद पर बड़ा शॉट मारने की फिराक में थे लेकिन जो रूट के हाथों लपके
गए। वॉर्नर ने 61 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 20वां अर्धशतक है। वॉर्नर ने मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन
किया है। वह अब तक तीन अर्धशतकीय और दो शतकीय पारी खेल चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा। डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए ख्वाजा बड़ी पारी से चूक गए और 23 रन
बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 29 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका लगाया। उन्हें बेन स्टोक्स ने 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन भेजा। वह
स्टोक्स की गेंद को पिच पर पड़ने के बाद भांप नहीं पाए और बोल्ड हो गए। उनका विकेट 173 के कुल स्कोर पर गिरा। ख्वाजा ने दूसरे विकेट के लिए एरोन फिंच
के साथ 50 रन की पार्टनरशिप की। उन्होंने इस विश्व कप में औसत प्रदर्शन किया है। वह अभी तक सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी ही खेल पाए हैं।
कप्तान एरोन फिंच की शानदार फॉर्म जारी है। पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले फिंच ने एक बार फिर टिककर बल्लेबाजी की और शतक जड़ा। उनहोंने 116
गेंदों में 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के मारे। यह उनके वनडे क्रिकेट करिया का 15वां अर्धशतक है। फिंच को 36वें ओवर की
तीसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया। वह शतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे लेकिन फाइन लेग पर क्रिस
वॉक्स को कैच थमा बैठे। उनका विकेट 185 के कुल स्कोर पर गिरा। मौजूदा टूर्नामेंट में फिंच के बल्ला जमकर बोल रहा है। वह अभी तक तीन अर्धशतक और दो
शतक लगा चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट ग्लेन मैक्सवेल के तौर पर गिरा। मैक्सवेल से टीम को टिककर बल्लेबाजी करने की उम्मीद थी लेकिन वह सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 8 गेंदें खेलकर 1 चौका और 1 छक्क जड़ा। मैक्सवेल को मार्क वुड ने 39वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने वुड की शॉर्ट गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में चली गई। उनका विकेट 213 के कुल स्कोर पर गिरा। मैक्सवेल का इस विश्व कप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वह टूर्नामेंट में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए मार्कस स्टोइनिस सस्ते में पवेलियन लौट गए। वह 15 गेदों में 1 चौके की मदद से महज 8 रन बना सके।
स्टोइनिस दौड़कर दो रन लेने की फिराक में अपना विकेट गंवा बैठे। स्मिथ ने आदिश राशिद के 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शॉट खेलकर एक रन आसानी से
पूरा किया। स्मिथ रन लेने के बाद अपने छोर पर खड़ रहे लेकिन स्टोइनिस दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े और रन आउट हो गए। उनका विकेट 228 के कुल स्कोर
पर गिरा।
ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका स्टीव स्मिथ के रूप में लगा। संभलकर खेल रहे अनुभवी बल्लेबाज स्मिथ अर्धशतक से चूक गए और 38 रन के निजी स्कोर पर आउट
हो गए। उन्होंने 34 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके जड़े। उन्हें क्रिस वॉक्स ने 46वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह वॉक्स की गेंद पर छक्का
मारने के प्रयास में जोफ्रा आर्चर के हाथों लपके गए। उनका विकेट 250 के कुल स्कोर पर गिरा। स्मिथ ने इस विश्व कप में सधा हुआ प्रदर्शन किया है। वह अब
तक तीन अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। स्मिथ के बाद वॉक्स ने ऑस्ट्रेलिया का आठवां झटका पैट कमिंस के तौर पर दिया। कमिंस 48वें ओवर की पहली गेंद पर
विकेटकीपर बटलर को कैछ थमाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने चार गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाया। उनका विकेट 259 के कुल स्कोर पर गिरा।