मुजफ्फरपुर पर सवाल पूछा तो भड़क उठे नीतीश कुमार
नई दिल्ली: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों को लेकर किए गए सवालों पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पत्रकारों पर भड़ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार से जब मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर सवाल किया गया तो वह वहां से बिना जवाब दिए निकल गए।
मीडिया में चल रहे एक वीडियो में नीतीश कुमार पत्रकारों पर भड़कते हुए दिख रहे हैं। वह गुस्से में कहते हुए दिख रहे हैं, ''सारी मर्यादा का उल्लंघन आप लोग कर रहे हैं, रिटर्निंग ऑफिसर की पीठ पर खड़े हो रहे हैं, चलिए हटिए यहां से, बाहर निकलिए।''
बता दें कि शुक्रवार (21 जून) को नीतीश कुमार लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान के राज्यसभा नामांकन के लिए पहुंचे थे। जहां पत्रकारों ने मुजफ्फरपुर के सवालों को लेकर उन्हें घेर लिया। बीते बुधवार को दिल्ली पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने बाद भी पत्रकारों ने उनसे चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को लेकर सवाल पूछे थे, तब भी सीएम नीतीश ने कोई जवाब नहीं दिया था।