तिरुपति में बोले पीएम मोदी, चुनाव के साथ हर दिन जनता का दिल जीतना है
नई दिल्ली: मालदीव और श्रीलंका से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश पहुंचे। उन्होंने राज्य के तिरुपति में जनसभा को संबोधित किया। यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मुझे अनेक बार तिरुपति आने का सौभाग्य मिला है, आज फिर एक बार नई सरकार बनने के बाद मैं भगवान वेंकटेश के चरणों में सर झुका के आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं।'
पीएम ने कहा, 'हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता कर्म में विश्वास करने वाले लोग हैं। जब हम नगरपालिका के चुनाव भी नहीं जीत पाते थे तब भी भारत माता की जय के नारे को बुलंद करते हुए चार-चार पीढ़ी हमनें खपा दी है और तब जाकर के आज देश की सेवा करने के लिए हमे एक और नया अवसर मिला है।'
चुनाव जीतने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री बोले, 'चुनाव जीतना, ये चुनाव के समय चुनाव मैदान में करना होता है लेकिन जनता जनार्दन का दिल जीतना, ये हमें 365 दिन अखंड अविरत रूप से करते रहना है। हमें सरकारें भी बनानी हैं और देश भी बनाना है। इसीलिए सरकार का उपयोग भी देश बनने के लिए ही होना चाहिए, दल को बढ़ाने के लिए करना ना तो हमारी प्रकृति है और ना ही हमारी प्रवृत्ति है।'
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, 'कुछ लोग चुनाव परिणामों के प्रभाव से अभी तक बाहर नहीं निकल पाएं है। ये उनकी मजबूरी है। हमारे लिए चुनाव का अध्याय समाप्त हो चुका है और 130 करोड़ देशवासियों की सेवा करने का अध्याय प्रारम्भ हो चुका है।'
यहां उन्होंने महात्मा गांधी की जन्मतिथि और आजादी के 75 साल का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा, 'देश के सामने 2 बड़े अवसर है, एक अवसर है 2019 महात्मा गांधी के जन्म का 150वां साल और दूसरा है 2022 यानि आजादी के 75 साल इन अवसरों पर 130 करोड़ देशवासी अगर एक कदम आगे चले तो देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ सकता है और ये अवसर हम सबको लेना है।'