रूट और बटलर के शतक पर फेरा पानी, 14 रन से जीत दर्ज की

नॉटिंघम: पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप 2019 में सोमवार को मेजबान इंग्लैंड को हराकर अपनी जीत का खाता खोल लिया। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने 14 रन से जीत दर्ज की। दोनों टीमों का यह टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला था। इंग्लैंड ने जहां अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका का खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी वहीं पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम जो रूट (107) और जोस बटलर (103) की शानदार शतकीय पारियों के बावजूद निर्धारित 50 ओवर में 334 रन ही बना सकी। रूट की 104 गेंदों की पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा जबकि बटलर ने 76 गेंदों की पारी में 9 चौके और 2 छक्के मारे।

पकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 348 रन का स्कोर खड़ा किया। यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा विश्व कप में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन मोहम्मद हफीज (84) ने बनाए। उन्होंने 62 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के मारे।हफीज के अलावा बाबर आजम (63), सरफराज अहमद (55), इमाम-उल-हक (44), फखर जमान (36) और आसिफ अली (14) शोएब मलिक (8), और वहाब रियाज ने 4 रन का योगदान दिया। वहीं, हसन अली 10 और शादाब खान 10 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के लिए मोइन अली और क्रिस वॉक्स ने तीन-तीन जबकि मार्क वुड ने दो विकेट हासिल किए।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। इंग्लैंड ने लियाम प्लंकेट की जगह मार्क वुड को अंतिम एकादश में शामिल किया। वहीं, पाकिस्तान ने अपनी टीम में दो बदलाव किए। पाकिस्तान ने इमाद वसीम और हारिस सोहेल के स्थान पर शोएब मलिक और आसिफ अली को मौका दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। पारी का आगाज करने आए इमाम-उल-हक और फखर जमान ने पहले विकेट के लिए
82 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को मोइन अली ने फखर को 15वें ओवर की पहली गेंद पर आउट कर तोड़ा। वह मोइन की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने
चाहते थे लेकिन विकेटकीपर जोस बटलर ने फुरती दिखाते हुए उन्हें स्टंप आउट कर दिया। फखर ने 40 गेंदों की अपनी पारी में 36 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने
6 चौके लगाए। पिछले मैच में फखर जल्द पवेलियन लौट गए थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 22 रन की पारी खेली थी। हालांकि, फखर पाकिस्तान के
उन चार बल्लेबाजों में थे जो दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे थे।

पाकिस्तान को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक के रूप में लगा। संभलकर खेल रहे इमाम अर्धशतक से चूक गए और 44 रन बनाकर अपना विकेट
गंवा बैठे। उन्होंने 58 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का मारा। उन्हें 21वें ओवर की पहली गेंद पर मोइन अली ने अपना शिकार बनाया। वह मोइन की
गेंद पर बड़ा शॉट मारने की फिराक में थे लेकिन बाउंड्री के करीब क्रिस वॉक्स के हाथों लपके गए। वॉक्स ने दौड़ने के बाद डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।
इमाम का विकेट 111 रन कुल स्कोर पर गिरा। इमाम पिछले मैच में वेस्टइंडीज के विरुद्ध सिर्फ 22 रन ही बना सके थे।

पाकिस्तान का तीसरा विकेट बाबर आजम के तौर पर गिरा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए आजम ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 66 गेंदों में
63 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का जमाया। उन्हें मोइन अली ने 33वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। वह मोइन की
गेंद पर क्रिस वॉक्स को कैच थमा बैठे। आजम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद मोहम्मद हफीज के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन की
अहम साझेदारी की। आजम का विकेट 199 रन के कुल स्कोर पर गिरा।

पाकिस्तान को चौथा झटका मोहम्मद हफीज के रूप में लगा। इमाम-उल-हक के आउट होने के बाद क्रीज पर आए हफीज ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 62
गेंदों में 84 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद और तेजी से रन बनाए।
हफीज शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 43वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस वुड ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। वह वुड की गेंद को उठाकर मारना चाहते थे
मगर लॉन्ग ऑफ पर क्रिस वॉ़क्स के हाथों लपके गए। उनका विकेट 279 रन के कुल स्कोर पर गिरा। हफीज ने बाबर आजम के साथ तीसरे विकेट के लिए अहम
साझेदारी करने के बाद सरफराज अहमद के साथ चौथे विकेट के लिए 80 रन जोड़े।