ठीक है विराट की चोट, चिंता की बात नहीं
साउथैंप्टन: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के अंगूठे पर नेट अभ्यास के दौरान चोट लग गई, लेकिन वह 'ठीक' हैं। भारतीय टीम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआती करेगी। टीम के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'बल्लेबाजी के दौरान उनका अंगूठा चोटिल हो गया, लेकिन वह ठीक हैं। इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं।'
शनिवार को अभ्यास के दौरान कोहली के दाहिने हाथ का अंगूठा चोटिल हो गया, जिसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट ने भारतीय कप्तान का इलाज किया। फरहार्ट ने उनकी अंगूठे पर मैजिक स्प्रे (दवा) लगाने के बाद टेप चिपका दिया। बाद में कोहली को बर्फ से भरे गिलास में अंगूठा डाल कर मैदान से बाहर जाते देखा गया।
भारत खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल है, लेकिन टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलने से पहले ही टीम चोट की समस्या से परेशान है। ऑलराउंडर विजय शंकर कोहनी में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं खेल सके थे, जबकि केदार जाधव आईपीएल के दौरान कंधे में लगी चोट से अब भी उबर रहे हैं। वह न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत के दोनों अभ्यास मैचों में नहीं खेल पाए थे।
जाधव को हालांकि शनिवार को नेट पर अभ्यास करते देखा गया, जिससे अंदाजा लगया जा रहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगे। भारतीय टीम रविवार को विश्राम कर रही है।
पता हो कि टीम इंडिया ने विश्व कप 2019 के दो अभ्यास मैच खेले। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में उसे 6 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद विराट ब्रिगेड ने जोरदार वापसी की और बांग्लादेश को बड़े अंतर से मात दी।