नयी दिल्ली: प्रमुख वकील व सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने दूरसंचार कंपनी एयरसेल के पास मौजूदा स्पेक्ट्रम पर तुरंत रोक लगाने की मांग की और कहा कि अगर एयरटेल व आरकाम के साथ इसके सौदे को सिरे चढ़ने दिया गया तो इसकी मलेशियाई पैतृक कंपनी ‘फरार’ हो जाएगी।
एयरसेल ने आठ सर्किलों में 4जी स्पेक्ट्रम बेचने के लिए भारती एयरटेल के साथ 3500 करोड़ रुपये का समझौता किया है। इसके साथ ही कंपनी व आरकाम अपने मोबाइल कारोबार के विलय को लेकर बातचीत कर रही हैं।भूषण ने इस बारे में सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखा है।
इसमें उन्होंने कहा है,‘ यह अजीब व विचलित करने वाला है कि जबकि पूर्व दूरंसचार मंत्री व सन डायरेक्ट टीवी की संपत्तियां कुर्क की जा रही हैं लेकिन भारत में एयरसेल:मैक्सिस की संपत्तियों को कुर्क नहीं किया जा रहा है।’ उन्होंने दोनों एजेंसियों से एयरसेल का स्पेक्ट्रम जब्त करने की मांग की है।
भारती एयरटेल के प्रवक्ता ने इस बारे में टिप्पणी से इनकार किया जबकि एयरसेल व आरकाम को भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं आया।