सूरत: गुजरात के सूरत में सरथाना स्थित एक वाणिज्यिक परिसर में लगी भयंकर आग में जान गंवाने वाले 20 छात्र-छात्राओं में से तीन छात्राओं ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी और शनिवार को घोषित परिणाम के अनुसार वे इसमें उत्तीर्ण घोषित की गई हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में 16 लड़कियां हैं। इनमें से सबसे छोटी की आयु 15 वर्ष और सबसे बड़ी की आयु 22 वर्ष है। सूरत पुलिस के प्रवक्ता पी एल चौधरी ने कहा कि इस हादसे में तीन..चार वर्ष का एक बच्चा भी झुलस गया और वह अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस ने बताया कि तक्षशिला कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर कोचिंग कक्षाएं चला रहे भार्गव भूटानी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतकों में याश्वी केवडिया, मानसी वरसाणी और हस्ती सुरनी गुजरात बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुई थीं जिसके परिणाम शनिवार को घोषित हुए। उन्होंने कहा, ‘‘याश्वी ने परीक्षा 67.75 पर्सेंटाइल (सी1 ग्रेड) से उत्तीर्ण की, मानसी को 52.03 पर्सेंटाइल (सी 1 ग्रेड) प्राप्त हुए और हस्ती ने परीक्षा 69.39 पर्सेंटाइल (बी2 ग्रेड) से उत्तीर्ण की।’’

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सबसे कम उम्र की छात्रा इशा काकाडिया की आयु 15 वर्ष जबकि सबसे बड़ी आयु की गरिश्मा गजेरा की आयु 22 वर्ष है। अधिकतर पीड़ितों की आयु 17 से 18 वर्ष के बीच है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतर की मृत्यु आग में झुलसने से हुई, दो से तीन की मृत्यु आग से बचने के लिए इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल से कूदने से हुई।’’

इससे पहले शनिवार सुबह सूरत पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने कहा कि पुलिस ने सूरत कोचिंग केंद्र के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य व्यक्ति वर्तमान में फरार हैं। ये दोनों बिल्डर हैं।