जेट एयरवेज के CEO ने दिया इस्तीफ़ा
नई दिल्ली: आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने निजी कारणों का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से कंपनी की सेवाओं से इस्तीफा दे दिया है।इससे पहले जेट एयरवेज के डिप्टी सीईओ और सीएफओ अमित अग्रवाल ने भी इस्तीफा दिया था। Also Read – मुंबई में महिला के साथ अस्पताल में बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार पिछले एक महीने में कंपनी के अधिकतर बोर्ड सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें बीते महीने 17 अप्रैल को जेट एयरवेज ने आर्थिक संकट में फंसने के बाद अपनी सभी फ्लाइट्स को अस्थाई रूप से बंद कर दिया था। एयरलाइन की 75% हिस्सेदारी बेचने के लिए इसके कर्जदाता बैंकों ने बोलियां मांगी थीं। अंतिम बोली सिर्फ एतिहाद ने जमा की। लेकिन वह भी बड़ी हिस्सेदारी नहीं लेना चाहती है। उसके पास जेट के 24% शेयर पहले से हैं।