अपनी सरकार की विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए मेरा नाम ले रहें मोदी: वाड्रा
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा के फतेहाबाद में एक रैली के दौरान जाने पर रॉबर्ट वाड्रा ने पलटवार करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी! मैं आपकी रैली में फिर से अपना नाम सुनकर चौंक गया हूं.
रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा, 'आदरणीय, प्रधानमंत्री जी! मैं आपकी रैली में फिर से अपना नाम सुनकर चौंक गया हूं. गरीबी, बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण आदि जैसे ज्वलंत मुद्दे हैं जो आपको उठाने चाहिए, लेकिन आप मेरे बारे में ही बोलना पसंद करते हैं. मैं पिछले 5 वर्षों से पूर्ण उत्पीड़ित हूं. मानसिक रूप से मुझ पर दबाव डालने के लिए एजेंसियों से अथक नोटिस दीए जाते हैं. मैंने सभी आदेशों का पालन किया, लेकिन एक भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है.
मुझे आश्चर्य है कि मेरे नाम का बार-बार चुनाव में इस्तेमाल किया जाता है, अपनी सरकार की विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए.
उन्होंन आगे लिखा, 'कृपया मुझ पर व्यक्तिगत हमलों को बंद कीजिए. ऐसी टिप्पणियों को पारित करके आप हमारी सम्मानीय न्यायिक प्रणाली का अपमान करते हैं. मुझे भारतीय न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और सच्चाई प्रबल होगी. भगवान हमारे देश को बचाएं.'