नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर समर्थक जफर सरेशवाला ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। कभी मोदी की खुलेआम तारीफ करने वाले जफर ने अब उनके सबसे बड़े राजनीतिक प्रतिद्वंदी की तारीफ कर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी में अब पहले से ज्यादा राजनीतिक निखार आया है और वह 2014 के मुकाबले बेहद आत्मविश्वास से भरे नजर आते हैं।

उन्होंने ट्वीट किया ‘वह (राहुल गांधी) जिस तरह से जनता से संवाद स्थापित कर रहे हैं और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके ट्वीट को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिलती है उससे साफ नजर आता है कि लोग उनमें दिलचस्पी लेने लगे हैं निश्चित ही आने वाला टाइम राहुल का है।’

इस ट्वीट पर जब इंडिय एक्सप्रेस ने मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के चांसलर रहे जफर सरेशवाला से बातचीत की तो उन्होंने कहा ‘अगर आपका दुश्मन अच्छा कर रहा हो तो उसकी भी सराहना की जानी चाहिए। हम सिर्फ राजनीतिक विरोधी हैं दुश्मन नहीं। मैं चुनाव (2019) के परिणाम के बारे में कुछ नहीं कह रहा हूं।’

जफर ने आगे कहा ‘मैं 2014 के लोकसभा चुनाव में बेहद सक्रिय था। राहुल गांधी उस दौरान इतने सक्रिय नहीं रहते थे जितने आज हैं। 2014 के मुकाबले उनकी रैलियों में ज्यादा से ज्यादा भीड़ पहुंच रही है। उन्होंने अपने व्यक्तित्व में बदलाव किया है। पांच से पहले वह इतने आक्रमक नजर नहीं आते थे। यह बदलाव उनके बातचीत करने के तरीके में नजर आता है। वह 2014 में जो थे वह आज वह वैसै वह नहीं। उन्होंने खुद को बदल डाला है।’

हालांकि जफर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के मुकाबले वह रैलियों को संबोधित करने में थोड़े कमजोर हैं। मोदी-शाह में भाषण के दौरान उनसे ज्यादा आक्रमकता नजर आती है ऐसे में दोनों की राहुल से तुलना नहीं की जा सकती। मैं मोदी का समर्थन करता रहूंगा लेकिन राहुल गांधी कुछ अच्छा करेंगे तो मैं उनकी भी तारफी करने से पीछे नहीं हटूंगा।’