नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के लिए 7 राज्यों की 51 सीटों पर शाम 6:00 बजे तक 62.56% मतदान हुआ. पांचवें चरण के लिए बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान संपन्‍न हुए.

उत्तर प्रदेश के धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा में मतदान हुआ. हालांकि मतदान के दौरान कई जगह हिंसा, ईवीएम मशीन में खराबी और कुछ जगह बूथ कैप्‍चरिंग के भी आरोप लगाए गए.

पश्चिम बंगाल में 74.06 प्रतिशत मतदान, बिहार में 52.86 फीसदी, जम्मू एवं कश्मीर में 17.07 फीसदी, मध्य प्रदेश में 62.45 फीसदी, राजस्थान में 59.14 फीसदी, उत्‍तर प्रदेश में 57.33 फीसदी, और झारखंड में 63.72 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग की ओर से फाइनल आंकड़ें आने का अभी इंतजार है.

यूपी की हाईप्रोफाइल सीट अमेठी की बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. स्मृति ने एक वीडियो ट्वीट शेयर कहा है कि राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करवा रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में स्मृति ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग और प्रशासन को इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

लोकसभा चुनाव में बंगाल से लगातार मारपीट और हिंसा की खबरे आती रहती हैं. इसी बीच सोमवार को पांचवे चरण के चुनाव के दौरान हावड़ा से टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी और सुरक्षाबलों के बीच मारपीट हुई. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार मामला हावड़ा के बूथ संख्या 49, 50 का है.

यही नहीं पांचवें चरण में बैरकपुर से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच भी झड़प हुई. अर्जुन सिंह का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बूथ से बाहर खींचकर उनके साथ मारपीट की. वहीं, चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर नई दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीएमसी पर निशाना साधा. जावड़ेकर ने आरोप लगाया की पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बूथ कैप्चरिंग करवा रही हैं. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडे बूथ पर जाकर खुद ही बटन दबा रहे हैं.
Loading…

अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी की शिकायत पर गौरीगंज के गूजरटोला बूथ नंबर 316 के पीठासीन अधिकारी को बदला दिया गया. स्मृति ईरानी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि पीठासीन अधिकारी ने एक बुजुर्ग महिला से जबरदस्ती कांग्रेस को वोट डलवा दिया. हालांकि चुनाव आयोग ने स्मृति ईरानी की तरफ से ट्वीट किए गए वीडियो में महिला के दोवों को गलत पाया है.

समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को लखनऊ में निर्वाचन आयोग के दफतर पहुंच कर कुंडा में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की. उन्होंने कहा कि 50 से ज्यादा बूथों पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर बूथ कैप्चरिंग की गई है. सपा का आरोप था कि शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.