सिर्फ कागज पर स्ट्राइक करती सकती है कांग्रेस: मोदी
जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के उन दावों पर निशाना साधा है जिसमें कहा गया था कि यूपीए के शासन काल में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। पीएम मोदी ने कहा था कांग्रेस ने पहले सर्जिकल स्ट्राइक की उपेक्षा की, बाद में विरोध और अब कह रही है की हमने भी किया। पीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सिर्फ एयर कंडिशन कमरे में बैठकर कागज पर स्ट्राइक कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम ने कहा, ' कांग्रेस अब दावा कर रही है कि उसने 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी। ये कैसी स्ट्राइक थी कि जिसके बारें में न आतंकियों को पता चला, न आतंकियों पर हमला करने वालों को पता चला, न ही पाकिस्तान को पता चला और न ही हिंदुस्तान में किसी को पता चला।'
पीएम ने कहा,' पहले कांग्रेस ने मजाक उठाया, फिर विरोध किया और अब कांग्रेस कह रही हैं 'मी टू'। ' पीएम मोदी ने कहा, ' एयर कंडिशन कमरे में बैठकर कागज पर स्ट्राइक करने का काम सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है।'
गौरतलब है कि कांग्रेस ने गुरुवार को दावा किया था कि उसने यूपीए के कार्यकाल में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी। कांग्रेस ने बकायदा 6 तारीखों का भी ऐलान किया था कि किस समय और किन जगहों पर स्ट्राइक किए गए थे। कांग्रेस ने इसके साथ ही यह भी कहा था कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की तरह अपनी पीठ थपथपाने का काम नहीं करती है।