आफ़रीदी ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड कप XI में धौनी-तेंदुलकर को नहीं दी जगह
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी विश्व कप इलेवन टीम चुनी है। इस टीम में भारत का महज एक ही क्रिकेटर शामिल है। अफरीदी की इस टीम से भारतीय फैन्स नाखुश भी हो सकते हैं। आईसीसी विश्व कप के आगाज में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के साथ विश्व कप का आगाज हो जाएगा।
शाहिद अफरीदी की ऑल-टाइम वर्ल्ड कप XI टीम :सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, इंजमाम उल हक, जैक्स कालिस, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, शोएब अख्तर, सकलैन मुश्ताक।
इस टीम में पांच खिलाड़ी पाकिस्तान के हैं, जबकि चार ऑस्ट्रेलिया के, एक दक्षिण अफ्रीका का और एक भारत का। अफरीदी की टीम में भारत की ओर से ना सचिन तेंदुलकर का नाम है और ना ही महेंद्र सिंह धौनी का। धौनी ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया को 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाया था, जबकि सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है।