महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलवामा जैसी घटना, आईईडी ब्लास्ट में 16 जवानों के मरने की खबर
गढ़चिरौली : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने बुधवार को आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें 16 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। ब्लास्ट कुरखेड़ा से 6 किमी दूरी स्थित कोरची मार्ग पर लेंदारी पुल पर हुआ। यह विस्फोट में पुलिस जवानों से भरे वाहन को निशाना बनाकर किया गया, जिसमें महाराष्ट्र पुलिस के जवान सवार थे। वाहन में 16 सुरक्षाकर्मियों के मौजूद होने की बात सामने आ रही है।
गढ़चिरौली में इस वक्त करीब 200 नक्सलियों के मौजूद होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। इलाके में पुलिस और नक्सिलयों के बीच गोलीबारी भी जारी है। यह पिछले एक माह में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किया गया दूसरा बड़ा नक्सली हमला है। गढ़चिरौली के इसी इलाके में बुधवार को ही इससे पहले सड़क निर्माण कंपनी के 25 वाहन जलाए जाने की बात सामने आई थी।