लखनऊ। “उ0प्र0 की जनता को गुमराह कर रही है केन्द्र सरकार” यह आरोप लगाते हुये राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा करके झूठा श्रेय लेना चाहती है क्योंकि जिन एयरपोर्टो की घोषणा केन्द्र सरकार ने की है उनके निर्माण के लिए पिछली यू0पी0ए0 सरकार में केन्द्र में नागरिक उडड्यन मंत्री रहे चौ अजित सिंह ने अपने मंत्रित्व काल में उ0प्र0 की जनता को 8 हवाई अडडों की सौगात दी थी जिसमें 5 सेना के रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मंजूरी मिलने से उनका विस्तारीकरण होना था शेष 3 उत्तर प्रदेश शासन के अधीन एयरपोर्ट के निर्माण का अनुबन्ध हो गया था जिसमें से फैजाबाद, मुरादाबाद और मेरठ का एम0ओ0यू0 पिछले कुछ महीनों पहले उत्तर प्रदेष सरकार ने निरस्त कर दिया तथा बरेली, कानपुर, आगरा, इलाहाबाद और गोरखपुर में एयरपोर्ट का बनाने का प्रस्ताव चै0 साहब के अथक प्रयासों के कारण सफल रहा है जिसमें से गोरखपुर में लगभग 40 प्रतिषत निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है परन्तु दोबारा अब एयरपोर्ट की घोषणा करके केन्द्र सरकार अपनी नाकामियां छूपाने के लिए झूठा श्रेय लेना चाहती है।
चौहान ने कहा कि जब यू0पी0ए0 सरकार में केंन्द्र में जब चौ अजित सिंह जी नागरिक उडडयन मंत्री थे तब उन्होंने उ0प्र0 में हवाई सेवा को विस्तारित करने के लिए 3 हवाई पटिटयों के निर्माण के लिए प्रदेष सरकार से ए0ओ0यू0 हुआ था जिसे प्रदेष सरकार ने निरस्त करके विकास में बाधा डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास तथा मंहगाई नियंत्रण तो कर नहीं पाई अब पुन 2017 का विधान सभा चुनाव आते देख विकास के मुददे पर फेल भाजपा सरकार झूठ और फरेब के जरिये उ0प्र0 में भी सत्ता पाने का दिवास्वप्न देख रही है।