लखनऊ जनविकास महासभा ने शत प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प
लखनऊ। आगामी छह मई को शहर में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिये मतदान में अधिक से अधिक हिस्सा लेने के लिये मतदाताओं से लखनऊ जनविकास महासभा ने अपील की और षत प्रतिषत मतदान करवाने का संकल्प लिया। मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत लखनऊ जनविकास महासभा द्वारा जानकीपुरम में एक बैठक एस के बाजपेई की अध्यक्षता में हुई जिसमें लखनऊ जनविकास के पदाधिकारियों सहित कई क्षेत्रीय निवासियों ने हिस्सा लिया । बैठक में संस्था के अध्यक्ष एस0के0 बाजपेयी ने मतदान के महत्व के बारे सभी को अवगत कराया संस्था द्वारा अधिक से अधिक मतदान जागरूकता के अंतर्गत जगह जगह बैठके कर मतदान के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया तथा संस्था के उपाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने लखनऊ के छेत्र जानकीपुरम में शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलवाया इस अवसर पर मंत्री एवं व्यापारी अजय यादव ने सभी व्यापारी भाइयों से निवेदन करते हुये कहा कि प्रत्येक व्यापारी अपने यहाँ आने वाले ग्राहक को भी मतदान करने के लिये अवश्य प्रेरित करें इसके अलावा संरक्षक डॉ अगम दयाल, अरविन्द नाथ मिश्रा कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, योग प्रकोष्ठ के सहसंयोजक विजयकांत श्रीवास्तव सहित आमन्त्रित सदस्य एन एन तिवारी, बी एन रॉय,आर पी सिंह, जी0एस0मेहरा समेत कई सदस्यों ने अधिक से अधिक मतदान करवाने हेतु अपने विचार प्रगट किये । बैठक का संचालन कर रहे लखनऊ जनविकास महासभा के संस्थापक संयोजक एवं जनविकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने अवगत कराया महासभा ना केवल लखनऊ में मतदान जागरूकता अभियान चला रही है वरन प्रदेश के कई जिलों में भी यह अभियान चलाया जा रहा है साथ ही साथ पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि चुनाव हमारे देश का सबसे बड़ा लोकतंत्र का पर्व है अतः जनविकास महासभा मतदान जागरूकता अभियान ना सिर्फ चुनाव के दौरान चलायेगी वरन हमेशा अपने हर कार्यक्रम के दौरान भी मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करेंगी।