हार्दिक ने खेली तूफानी पारी फिर मुंबई 34 रन से हारी
कोलकाता: आंद्रे रसेल (80* और दो विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन और शुभमन गिल (76) व क्रिस लिन (54) की उम्‍दा पारियों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को आईपीएल-12 के 47वें मैच में मुंबई इंडियंस को 34 रन से मात दी। इसी के साथ केकेआर ने लगातार छह हार के सिलसिले को तोड़ा और प्‍लेऑफ में अपने पहुंचने की उम्‍मीदों को जिंदा रखा है। मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या (34 गेंद, 9 छक्‍के, 6 चौके) की मनोरंजक पारी पर पानी फिर गया। रसेल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर मुंबई के कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 232 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 198 रन बना सकी। केकेआर की टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे स्‍थान पर बनी हुई है।

233 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। सुनील नरेन ने पारी के दूसरे ओवर में क्विंटन डी कॉक को आंद्रे रसेल के हाथों झिलवाया। कॉक खाता नहीं खोल सके। चौथे ओवर में गर्नी ने मुंबई के कप्‍तान रोहित शर्मा (12) को LBW आउट किया।

मुंबई के स्‍कोर में 20 रन जुड़े ही थे कि आंद्रे रसेल ने केकेआर को बड़ी सफलता दिलाई। उन्‍होंने ऐविन लेविस (15) को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करा दिया। जल्‍द ही रसेल ने सूर्यकुमार यादव (26) को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच आउट कराकर दूसरी सफलता हासिल की।

इसके बाद कीरोन पोलार्ड (20) और हार्दिक पांड्या ने मुंबई की पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 30 गेंदों में 63 रन की साझेदारी की। सुनील नरेन ने पोलार्ड को नितीश राणा के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।

फिर ईडन पर पांड्या बंधु (हार्दिक और क्रुणाल) ने धमाल मचाया। दोनों ने 20 गेंदों में 50 रन जोड़े और मैच रोमांचक बनाया। इस बीच हार्दिक पांड्या ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हार्दिक पांड्या मौजूदा आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने 17 गेंदों में सात छक्‍के की मदद से पचासा जड़ा। वैसे, मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जमाने के मामले में हार्दिक संयुक्‍त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्‍होंने कीरोन पोलार्ड और इशान किशन की बराबरी की। पोलार्ड और किशन ने भी 17 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी।

हार्दिक और क्रुणाल के बीच 64 रन की साझेदारी हो चुकी थी कि तभी गर्नी की गेंद ने बाजी पलट दी। उन्‍होंने हार्दिक को लांग ऑन पर आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट कराया। हार्दिक ने 34 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्‍के की मदद से 91 रन बनाए। अंतिम ओवर में पीयूष चावला ने क्रुणाल पांड्या (24) का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन, हैरी गर्नी और आंद्रे रसेल को दो-दो विकेट मिले। पीयूष चावला को एक सफलता मिली।

इससे पहले शुभमन गिल (76) के करियर की सर्वश्रेष्‍ठ पारी और 'मसल मैन' आंद्रे रसेल (80*) व क्रिस लिन (54) की बेहतरीन पारियों के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को मुंबई इंडियंस के सामने 233 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा है। केकेआर ने ईडन गार्डन्‍स पर निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 232 रन बनाए। रसेल के साथ कप्‍तान दिनेश कार्तिक 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित केकेआर को ओपनर्स क्रिस लिन (54) और शुभमन गिल (76) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने 96 रन की साझेदारी की। लिन और गिल ने मैदान के चारों कोनों में शॉट घुमाए और मुंबई के गेंदबाजों का सिरदर्द बढ़ाया। राहुल चाहर ने लिन को डीप मिडविकेट में ऐविन लेविस के हाथों कैच आउट कराकर इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ा। लिन ने 29 गेंदों में 8 चौके और दो छक्‍के की मदद से 54 रन बनाए।

इसके बाद शुभमन को 'पावरमैन' आंद्रे रसेल का साथ मिला। दोनों ने रनगति को बढ़ाया और मुंबई के गेंदबाजों के हौसले पस्‍त कर दिए। गिल ने 32 गेंदों में चार चौके और दो छक्‍के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। गिल-रसेल ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। हार्दिक पांड्या ने 16वें ओवर में गिल को डीप मिडविकेट में लेविस के हाथों कैच आउट कराकर इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ा। युवा बल्‍लेबाज ने 45 गेंदों में 6 चौके और चार छक्‍के की मदद से 76 रन बनाए। यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर भी बना।

इसके बाद रसेल ने कप्‍तान दिनेश कार्तिक के साथ तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 28 गेंदों में 74 रन की साझेदारी की। रसेल ने 30 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्‍के की मदद से पचासा पूरा किया। मौजूदा आईपीएल में रसेल ने चौथा अर्धशतक जमाया। कैरेबियाई ऑलराउंडर ने अपनी पारी में 40 गेंदों का सामना किया और 6 चौके व 8 छक्‍के की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। मुंबई की तरफ से राहुल चाहर और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।

इस सीजन में कोलकाता का घरेलू मैदान पर यह अंतिम मैच है। कोलकाता की अगुवाई दिनेश कार्तिक कर रहे हैं जबिक मुंबई की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं। दोनों टीमों की इस सीजन में पहली बार टक्कर हो रही है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 23 बार टक्कर हुई है। जिसमें से कोलकाता ने 5 मैच अपने नाम किए और मुंबई ने मैच में विजय हासिल की। कोलकाता ने आखिरी बार मुंबई के खिलाफ चार साल पहले जीत हासिल की थी।

ईडन गार्डन्स में मुंबई का दबदबा रहा है। यहां दोनों टोनों टीमों के दरमियान हुए 9 मुकाबलों में से मुंबई ने 7 मैच जीते जबकि कोलकाता सिर्फ दो मैच में ही बाजी मारी। मुंबई इस समय अच्छी फॉर्म में है। मुंबई की टीम कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्का करना चाहेगी। वहीं, कोलकाता के सामने खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखने की चुनौती है।तीन बार की चैंपियन मुंबई इस समय अंक तालिका में 11 मैचों में 14 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। मुंबई ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी जिससे वह प्लेऑफ में जाने के काफी करीब पहुंच गई है।

कोलकाता की टीम ने मौजूदा सीजन में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन टीम फिर जीत की पटरी से उतर गई। कोलकाता को लगातार छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अगर वह यह मुकाबले भी हार जाती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी। पिछले मैच में कोलकाता को राजस्थान रॉयल्स ने हराया था।