भगोड़े नीरव मोदी को फिर नहीं मिली राहत, 24 मई तक रहना होगा जेल में
नई दिल्ली: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की अदालत से एक बार फिर मायूसी हाथ लगी है। नीरव मोदी को फिर जमानत नहीं मिली। जमानत के लिए यह नीरव मोदी की तीसरी अर्जी थी। वह लंदन की वांड्सवर्थ जेल में दिन काट रहे हैं।
इससे पहले नीरव मोदी ने 19 और 29 मार्च को जमानत अर्जी दी थी जिसे खारिज कर दिया गया था। 48 वर्षीय नीरव मोदी का लंदन की सड़कों में टहलते हुए बीते 9 मार्च को एक वीडियो सामने आया था। भारत की कोशिशों के चलते उन्हें 19 मार्च को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया था।
बता दें कि पिछले वर्ष जनवरी में करीब साढ़े तेरह हजार करोड़ रुपये का पंजाब नेशनल बैंक घोटाला सामने आया था, इसमें नीरव मोदी भी आरोपी हैं। घोटाला उजागर होने से पहले ही नीरव मोदी देश छोड़कर जा चुके थे। भारतीय जांच एजेंसियां लगातार उनके प्रत्यर्पण की कोशिशें कर रही हैं।