अखिलेश यादव ने बीजेपी को बताया ‘भागती जनता पार्टी’
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि जनता ने भाजपा का नया अर्थ ”भागती जनता पार्टी” निकाला है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ”आपने भी कुछ नया सुना क्या ? सुना है जनता ने भाजपा का नया अर्थ निकाला है ’भागती जनता पार्टी’। उन्होंने कहा, क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं, उनके नेता पत्रकारों के सवालों से भागते हैं और उनके कार्यकर्ता 15 लाख रूपये तथा रोज़गार माँगती जनता को देखकर भागते हैं।”” अखिलेश ने एक अन्य ट्वीट में नोटबंदी के दौरान पैदा हुए बच्चे ”खजांची” की फोटो टैग करते हुए लिखा, ”प्रधान जी, इस बच्चे को पहचाना क्या ? यह वही खजांची है, जो नोटबंदी की लाइन में पैदा हुआ था ।”” उन्होंने कहा ‘‘अब यह :बच्चा: भी ज़िद कर रहा है कि हम भी भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालेंगे तो हमने कहा कि बेटा, अभी तुम बहुत छोटे हो और वैसे भी, जो तुम्हारे साथ बुरा करे, उसके साथ बुरा करना अच्छी बात नहीं है ।’’
बीते दिन भी हरदोई में अखिलेश ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था। हालांकि कानपुर रैली के दौरान अखिलेश कांग्रेस पर भी निशानेबाजी करते नजर आए थे। अखिलेश ने बुधवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक विरोधियों को धमकाने में भरोसा करती है। अखिलेश ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ”भाजपा की तरह कांग्रेस भी राजनीतिक विरोधियों को धमकाने में भरोसा करती है ।” उन्होंने कहा कि हमारा कांग्रेस से गठबंधन था लेकिन हमने पाया कि कांग्रेस का अहंकार बहुत बड़ा है।
सपा ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से हाथ मिलाया था लेकिन बाद में गोरखपुर, फूलपुर और कैराना लोकसभा उपचुनाव के लिए उसने बसपा और रालोद से हाथ मिलाया। सपा-बसपा गठबंधन ने हालांकि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अलग रखा है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस नहीं रोक रही है बल्कि सपा-बसपा गठबंधन रोक रहा है।
अखिलेश ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जब केन्द्र की सत्ता में थी तो उसने नेताजी के खिलाफ सीबीआई जांच करायी । उन्होंने दावा किया कि एक कांग्रेसी अभी भी वही काम कर रहा है। उनका इशारा कांग्रेस कार्यकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी की ओर था। उनका और कहना था कि चतुर्वेदी मौजूदा आम चुनाव के समय उनकी छवि धूमिल करने के मकसद से उनके पिता मुलायम और उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का पुराना मामला उठाने का प्रयास कर रहे हैं ।
अखिलेश ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने साझेदारों के साथ धोखा किया है। उन्होंने जनता से कहा कि वह भाजपा को ”नोटबंदी” का जवाब ”वोटबंदी” से दे क्योंकि नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया ।