दिल्ली वालों को मिलेगी नौकरियों में प्राथमिकता, 85 फीसदी आरक्षण, ‘आप’ ने जारी किया घोषणा पत्र
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली की नौकरियों पर बाहर के लोगों का कब्जा है। इससे पहले केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। सीएम ने घोषणा पत्र में वादा किया कि दिल्ली में नौकरी के लिए 85 फीसदी सीटें दिल्ली से पास करने वाले छात्रों के लिए आरक्षित की जाएंगी।
घोषणा पत्र जारी करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह भारत को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि भारत ने हर तरह के हमले बर्दाश्त किए। अब भारत की एकता पर प्रहार किया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि यह चुनाव किसी एक पार्टी का चुनाव नहीं है। उन्होंने कहा कि आप का कांग्रेस से गठबंधन नहीं हो पाया। आम आदमी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि आप नरेंद्र मोदी और शाह को छोड़कर किसी भी दल का समर्थन करने के लिए तैयार है।
इससे पहले केजरीवाल ने कहा कि हम मोदी-शाह की जोड़ी को रोकने के लिए कुछ भी करेंगे। हम किसी भी महागठबंधन की सरकार को समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम पूर्ण राज्य के दर्जे की लड़ाई लड़ते रहेंगे। केजरीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने पर राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, ‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि ट्विटर पर कौन सा गठबंधन होता है। यदि मोदी और शाह की जोड़ी सत्ता में दुबारा वापसी करती है तो इसके लिए सिर्फ गांधी ही जिम्मेदार होंगे।’
केजरीवाल ने कहा कि हमारी एकता को चुनौती दी जी रही है। यह देश तभी बच सकता है जब हम धर्म और जाति के अधार पर विभाजित ना हों। उन्होंने कहा कि हम भारतीय पहले हैं। हिंदु या मुसलमान इसके बाद में हैं।