नई दिल्ली: इंग्लैंड में होने वाले आगामी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए 9 देशों ने अपने-अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया था। अब सभी क्रिकेट प्रेमी बाकी बची वेस्टइंडीज की टीम की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। उनका ये इंतजार आज खत्म हो गया जब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप की टीम में कई नए खिलाड़ियों को भी जगह दी है जो पहली बार विश्व कप खेलने उतरेंगे। टीम की कमान जेसन होल्डर को सौंपी गई है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने चयनकर्ताओं के साथ ट्विटर पर लाइव टेलीकास्ट में अपनी टीम का ऐलान किया।

पिछले काफी समय से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल को भी विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी इस समय आईपीएल में अपने बल्ले से धमाल मचाए हुए हैं। हालांकि, कैरेबियाई टीम को धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की कमी खल सकती है। गौरतलब है कि ब्रावो ने कुछ समय पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। 'युनिवर्स बॉस' क्रिस गेल इस टूर्नामेंट में आखिरी बार टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे।

गेल ने भी विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि गेल अपने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल को भी उनके पहले विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजी में कोट्रेल का साथ केमार रोच, जेसन होल्डर संभालते हुए नजर आएंगे।

ये है विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम

जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रेथवेट, क्रिस गेल, डेरेन ब्रावो, एविन लिविस, फेबियन एलेन, केमार रोच, निकोलस पूरन, ओशाने थॉमस, शाइ होप, शैनन गैब्रियाल, शेल्डन कॉट्रेल और शिमरोन हेटमायर।