नई दिल्ली: यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. शक की सुई अब केवल तीन लोगों रोहित की पत्नी,उसके ड्राइवर और नौकर पर है.सूत्रों की मानें तो पुलिस को दिए बयान में पत्नी ने दावा किया की रात वो शेखर के साथ अंतरंग थी और हो सकता है कि जोश में मुंह और गला दबा गया हो.रोहित शेखर हत्याकांड में पुलिस के सामने रोहित शेखर की पत्नी ने जो दावा किया वो चौकानें वाला है. सूत्रों के मानें तो अपूर्वा ने बताया कि 15-16 अप्रैल की रात वो रोहित के कमरे में गयी थी. वो रोहित के साथ अंतरंग थी. हो सकता है कि जोश में रोहित का गला और मुंह दब गया हो जिससे रोहित की मौत हो गयी हो. हालांकि पुलिस का मानना है कि एक वकील होने के नाते उसे पता है कि कानून से कैसे बचना है इसलिए वो ये दावा हत्या को एक दुर्घटना बताने के लिए कर रही हो.क्योंकि रोहित उस वक्त बेहद नशे में था और अगर ऐसा हुआ भी तो अपूर्वा उसे तुरंत अस्पताल क्यों नहीं ले गई.

रोहित घर की पहली मंजिल के कमरे में था,उसके बगल वाले कमरे में पत्नी अपूर्वा ,सामने वाले कमरे में ड्राइवर अखिलेश और उसके ऊपर दूसरी मंजिल पर नौकर भोलू था, पुलिस को शक इन्हीं तीन लोगों पर है. पुलिस घर के बाकी सभी लोगों को पुलिस क्लीन चिट दे चुकी है. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी जांच से पता चला कि पहली मंजिल पर इन्हीं तीन लोगों के अलावा न कोई आया न कोई गया. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर और नौकर कत्ल में शामिल होंगे. इसकी कोई वजह अब तक नहीं मिली है.अपूर्वा सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. इसलिए उन्हें हत्या करने का अंजाम भी पता होगा.हो सकता है हत्या किसी आवेश में आकर हुई हो. अब तक ये मामला साज़िश के तहत की गई हत्या का नहीं लगता.

कुछ फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार है. जिससे ये साबित हो कि उस रात शेखर के कमरे में कौन था. रोहित के साथ हाथापाई के सबूत नहीं मिले.सीसीटीवी जांच से पता चला कि उस रात पहली मंजिल पर सबसे पहले रोहित ,फिर ड्राइवर अखिलेश फिर नौकर भोलू और फिर अपूर्वा गयी.अपूर्वा ने अगले दिन करीब 3 बजे नौकर भोलू से रोहित का स्टेटस चेक करने के लिए भी कहा .अपूर्वा ने ये भी दावा किया कि रोहित को अनिद्रा की बीमारी थी. इसलिए 16 घण्टे तक किसी ने नहीं जगाया.सूत्र बता रहे हैं कि अब पुलिस फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर ही कातिल तक पहुंचेगी, और कातिल के पकड़े जाने के बाद मकसद का खुलासा हो पायेगा.