दीदी पीएम बनने का देख रही हैं सपना: मोदी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में पीएम नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि 2014 में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया था और अब उसी रास्ते पर टीएमसी सरकार है। इस मामले में टीएमसी, कांग्रेस पार्टी के रास्ते पर है। टीएमसी के शासन में भ्रष्टाचार और अपराझ बेलगाम है और इसके साथ ही स्पीड ब्रेकर के रूप में दीदी भी हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुठ्ठी भर सीटें लड़कर हमारी दीदी पीएम बनने का सपना देख रही हैं। अगर नीलामी में पीएम का पद मिल जाता तो कांग्रेस और दीदी दोनों नीलामी में जो माल लुटा उसको लेकर आ जाते। दीदी ये पीएम पद नीलामी में नहीं मिलता है जिसे आप नारदा और शारदा के पैसे से खरीद सकें।
बंगाल में टीएमसी की हालत कुछ इस तरह की हो गई है उनकी रैलियों में लोग इकठ्ठा नहीं हो रहे हैं। ये बड़ी वजह है कि टीएमसी को भीड़ जुटाने के लिए बाहरी कलाकारों की मदद लेनी पड़ रही है। दीदी इस तरह से देखकर मुझे दुख होता है। आप देखिए कि पश्चिम बंगाल की जनता ने आप के लिए क्या कुछ किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में देश के सभी हिस्सों ने विकास के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। लेकिन ममता बनर्जी के अड़ियल रवैये का असर ये है विकास की पटरी से बंगाल उतर गया। केंद्र सरकार की योजनाएं इस राज्य में इसलिए नहीं उतर सकीं कि ममता जी का रुख कभी सहयोगात्मक नहीं रहा।