अफगानिस्तान ने किया वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान
नई दिल्ली: इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। वर्ल्ड कप से पहले टीम में बड़ा बदलाव किया गया था और असगर अफगान को कप्तानी से हटा दिया गया था। अब वर्ल्ड कप के लिए टीम की कमान गुलाबदीन नईब को सौंपी गई है।
पूर्व कप्तान असगर अफगान 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं, जबकि गेंदबाज हामिद हसन की वापसी हुई है। कप्तान बदलाव के अलावा हसन की वापसी भी टीम के लिए बड़ा सिरदर्द हो सकता है, क्योंकि दो साल बाद उनकी टीम में वापसी हो रही है। हसन ने आखिरी बार साल 2017 में इंटरनेशनल मैच खेला था और इसके बाद से वो फिटनेस संबंधी समस्याओं से घिरे हुए हैं।
इस टीम की बात करें तो मोहम्मद शहजाद से तूफानी शुरुआत की उम्मीद होगी। उनका साथ नूर अली जादरान और हजरतुल्लाह जजई निभाएंगे। रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी, गुलबदीन नायब और नजीबुल्लाह जादरान पर भी बड़ा स्कोर करने की चुनौती होगी। अफगानिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उसका स्पिन गेंदबाजी अटैक है। टीम में स्पिन गेंदबाज के रूप में राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब-उर-रहमान को शामिल किया गया है।
इसके अलावा समीउल्लाह शेनवारी को ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। वहीं इकराम अलीखिल, करीम जानत और सईद शिरजाद को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख चयनकर्ता दौलत खान अहमदजाई ने कहा, 'हमारे लिए भाग्य की बात है कि अनुभवी तेज गेंदबाज हामिद हसन की वापसी हो रही है। हालांकि, आगामी अभ्यास मैचों के दौरान उनकी फिटनेस और फॉर्म पर पूरा ध्यान रखा जाएगा।'
बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम : गुलबदीन नईब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जदरान, हजरतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहीदी, नजीबुल्लाह जदरान, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जदरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान।