विश्व कप के बाद शोएब मालिक का क्रिकेट से संन्यास का एलान
नई दिल्ली : इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने हाल ही मेंं अपनी प्रारंभिक 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में से कई बड़े खिलाड़ियों जैसे मोहम्मद आमिर, आसिफ अली और उस्मान खान शिनवारी के नाम नदारद रहे। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आमिर को टीम में शामिल ना किए जाने की आलोचना की है। इसके बावजूद टीम में सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण मौजूद हैंं।
पाकिस्तान के लिए अनुभवी शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे सीनियर खिलाड़ी विश्व कप अभियान में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं, इस टीम में शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हसनैन जैसे युवा खिलाड़ियों का मिश्रण भी मौजूद है। मगर पाकिस्तानी टीम को विश्व कप के बाद इनमें से एक अनुभवी खिलाड़ी की कमी जरूर महसूस होगी क्योंकि पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि ये उनका आखिरी विश्व कप होगा।
37 वर्षीय मलिक ने एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि, 'ये मेरा आखिरी विश्व कप होगा और मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान की टीम इस बार ट्रॉफी उठाए। मुझे लगता है कि इस पाकिस्तानी टीम में युवा और सीनियर खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है। इस टीम के साथ हमारे पास विश्व कप जीतने का अच्छा मौका होगा। मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करुंगा।'
मलिक का पूरा ध्यान इस विश्व कप पर है और वो नहीं चाहते कि किसी भी प्रकार से उनका ध्यान भटके। इसलिए वो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को अपने करियर की शुरुआत मान रहे हैं। उन्होंने आगे बातचीत में बताया कि, 'मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देता हूं कि मेरे बारे में क्या कहा जा रहा है बल्कि मेरा ध्यान हमेशा इस तरफ रहता है कि अपनी टीम के लिए किस तरह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। अगर मैं सोचूंगा कि ये मेरा आखिरी विश्व कप है, तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाउंगा। इसलिए मैं खुद से लगातार कह रहा हूं कि मेरे करियर की शुरुआत है, जिससे मेरे ऊपर कोई दबाव ना रहे।'
गौरतलब है कि मलिक पाकिस्तान के लिए पिछले 20 सालों से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 282 वनडे मैचों में 35.12 की औसत से 7481 रन बनाए हैं। मलिक टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। टी-20 क्रिकेट में मलिक अभी भी पाकिस्तान के स्तंभ बने हुए हैं। टी-20 क्रिकेट में मलिक ने 111 मैचों में 30.58 की औसत से 2263 रन बनाए हैं। पाकिस्तान को अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 31 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ करनी है।
वैसे शोएब मलिक अकेले ही नहीं जो विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर और वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल भी विश्व कप के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।