SRH ने केकेआर को कूटा, 9 विकेट से हासिल की जीत
हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (67) और जॉनी बेयर्स्टो (80*) की बेहतरीन पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को आईपीएल-12 के 38वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से मात दी। यह हैदराबाद की 9 मैचों में पांचवीं जीत है जबकि केकेआर की 10 मैचों में पांचवीं हार। उल्लेखनीय है कि केकेआर की यह लगातार पांचवीं शिकस्त है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए। इस तरह एसआरएच को 160 रन का लक्ष्य मिला। वॉर्नर-बेयर्स्टो की जोड़ी ने हैदराबाद की जीत आसान बनाई। मेजबान टीम ने 15 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
160 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने धमाकेदार शुरुआत की। डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयर्स्टो ने पावरप्ले के 6 ओवर में 72 रन जोड़कर मुकाबला एकतरफा बना दिया। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने कई आकर्षक शॉट्स खेलकर घरेलू फैंस का दिल जीता। बेयर्स्टो को तीन जीवनदान मिले। उन्होंने इसका भरपूर लाभ उठाया और टीम को जीत दिलाकर ही डगआउट लौटे। यह कहना गलत नहीं होगा कि बेयर्स्टो किस्मत के धनी रहे।
जॉनी बेयर्स्टो ने 43 गेंदों में 7 चौके व 4 छक्के की मदद से नाबाद 80 रन की पारी खेली। डेविड वॉर्नर ने 38 गेंदों में तीन चौके व पांच छक्के की मदद से 67 रन बनाए। इसके बाद बेयर्स्टो और कप्तान केन विलियमसन (8) ने जीत की औपचारिकता पूरी की। केकेआर की तरफ से एकमात्र विकेट डेब्यू करने वाले पृथ्वी राज को मिला।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स को ओपनर्स क्रिस लिन और सुनील नरेन (25) ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने नरेन को बोल्ड करके केकेआर को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में शुभमन गिल (3) को विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराकर दूसरी सफलता हासिल की।
यहां से लिन ने नितीश राणा (11) के साथ तीसरे विकेट के लिए 15 रन जोड़े। भुवनेश्वर कुमार ने अतिरिक्त बाउंस हासिल किया, जो नितीश के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बेयर्स्टो के हाथों में समा गई। केकेआर को तीसरा करारा झटका लगा। जल्द ही कप्तान दिनेश कार्तिक (6) रनआउट हो गए। विजय शंकर ने शॉर्ट मिडविकेट से शानदार थ्रो किया और विकेटकीपर बेयर्स्टो ने उतने ही बेहतरीन अंदाज में उसे कलेक्ट करके गिल्लियां बिखेरीं।
इसके बाद लिन ने रिंकू सिंह (30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी करके केकेआर को 100 रन के पार लगाया। रिंकू को संदीप शर्मा ने राशिद खान के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद लिन ने मौजूदा सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 47 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। खलील अहमद ने केन विलियमसन के हाथों कैच आउट कराकर लिन की पारी पर अंत किया।
राशिद खान ने अंतिम ओवर में पीयूष चावला (4) को विकेटकीपर जॉनी बेयर्स्टो के हाथों कैच आउट कराया। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने दो जबकि संदीप शर्मा और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।