नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। इस बीच एक बार फिर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम सियासत के घेरे में आता नजर आता नजर आ रहा है। मुरादाबाद में एक रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मुझे यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि जो लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को गाली देते हैं। उनके बारे में तरह तरह की अपमानजनक टिप्पणियां करते थे। मायावती जी आज ऐसे लोगों को समर्थन दे रही हैं और उनके लिए वोट मांगने जा रही हैं।'

इससे पहले शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि दो चरणों में जिन 16 सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें से सपा, बसपा और कांग्रेस को जीरो सीटें मिलेंगी। योगी ने संभल में एक चुनावी जनसभा में सपा-बसपा गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा था कि पहले और दूसरे चरण की 16 संसदीय सीटों पर चुनाव हो चुका है और इन सभी स्थानों पर सपा, बसपा और कांग्रेस जीरो है।