जयपुर: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 36वें मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को 5 विकेट से मात दी है। जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य को मेजबान राजस्थान ने इस सीजन पहली बार टीम की कमान संभाल रहे स्टीव स्मिथ की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 5 विकेट रहते हासिल कर लिया। 17 साल के युवा रेयान पराग ने 43 रन की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की।

मुंबई द्वारा जीत के लिए दिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने अच्छी शुरुआत दी। 3.4 ओवर में राजस्थान ने रहाणे के रूप में पहला विकेट गंवाया। रहाणे ने 12 रन की पारी खेली। इसके बाद संजू सैमसन ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। लेकिन आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर सैमसन राहुल चहर की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 19 गेंद में 35 रन की पारी खेली। सैमसन के बाद बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स को राहुल चहर ने दो गेंद बाद बोल्ड कर दिया। स्टोक्स अपना खाता भी नहीं खोल सके। स्टोक्स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए 17 वर्षीय रेयान पराग ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 58 गेंद में 70 रन की साझेदारी हुई। दोनों टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया लेकिन अर्धशतक पूरा करने से पहले पराग रनआउट हो गए। पराग के बाद बल्लेबाजी करने आए एश्टन टर्नर अपना खाता भी नहीं खोल सके। बुमराह ने उन्हें एलबीडब्लू कर पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद अंत में स्मिथ ने चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

मुंबई के लिए सर्वाधिक रन क्विंटन डिकॉक (65) ने बनाए। उन्होंने 47 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 11 के कुल स्कोर पर ही उसने कप्तान रोहित शर्मा (5) का विकेट खो दिया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने सूर्यकुमार यादव (34) के साथ पारी को संभलकर आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 97 रन की अहम साझेदारी की। इस पार्टनरशिप को 14वें ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी ने तोड़ा। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को धवल कुलकुर्णी के हाथों लपकवाया। सूर्यकुमार का विकेट 108 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने 33 गेंद की अपनी पारी में 1 चौका और 1 छक्का मारा।

मुंबई को तीसरा झटका डिकॉक के रूप में लगा। उन्हें 15वें ओवर में श्रेयस गोपाल ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। उनका विकेट 111 के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद क्रीज पर आए कीरोन पोलार्ड (10) से टीम को तेजी से रन बटोरने की उम्मीद थी लेकिन वह जल्द ही पवेलियन लौट गए। उन्हें 17वें ओवर जयदेव उनादकट ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। पोलार्ड ने 7 गेंदें खेलकर 1 छक्का जड़ा।

हार्दिक पांड्या (23) ने शुरू में धीमे बल्लेबाजी की लेकिन जल्द ही उन्होंने रफ्तार पकड़ ली। हालांकि, वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बन गए। जोफ्रा ने हार्दिक को एलबीडब्ल्यू आउट किया। उनका विकेट 152 के कुल स्कोर पर गिरा। हार्दिक ने 15 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का मारा। वहीं, बैन कटिंग 13 और क्रुणाल पांड्या 2 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल ने दो जबकि स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट चटकाया।