विश्व कप के लिए श्रीलंका ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की
कोलंबो: आईसीसी विश्व कप के लिए श्रीलंका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका ने लसिथ मलिंगा को कप्तानी के पद से हटाते हुए दिमुथ करुणारत्ने को कप्तान बनाया था और उसके बाद गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को ही दिमुथ को कप्तानी सौंपी थी। चौंकाने वाली बात यह है कि 30 साल के करुणारत्ने ने विश्व कप-2015 वर्ल्ड कप के बाद से श्रीलंका के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।
दिमुथ ने श्रीलंका के लिए अबतक मात्र 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15.83 के औसत से 190 रन बनाए हैं। श्रीलंकाई टीम में निरोशन डिकवेला, अकीला धनंनजय, दनुष्का गुमातिलाका, उपुल थरंगा और दिनेश चंडीमल को नहीं चुना गया है।
श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार हैः
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, लहिरु थिरिमने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंनजय डिसिल्वा, तिसारा परेरा, इसुरु उडाना, जेफरी वंडर्से, जीवन मेंडिस, मिलिंडा सिरीवर्डाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप।