भारत की सबसे बड़ी, दुनिया में होटल्स, होम्स एवं क्वालिटी स्पेसेज़ की सबसे तेज़ी से विकसित होती और छठी सबसे बड़ी चेन ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने प्राॅपर्टी मालिकों की सफलता के लिए प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए आज ‘ ओपन के लाॅन्च का ऐलान किया। इसी के साथ कंपनी ने साल भर चलने वाली पहलों की उद्योग जगत की पहली सीरीज़ की शुरूआत की है जो देश भर में 8700 से अधिक प्राॅपर्टी साझेदारों को उनके कारोबार केे लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगी। इस प्रोग्राम का उद्घाटन करते हुए कंपनी ने तीन मुख्य घोषणाएं भी की हैं- 6 कोर पार्टनर प्राॅमिसेज़, प्राॅपर्टी मालिकों के लिए प्रगति पर निगरानी रखने केे लिए अपग्रेडेड को-ओयो ऐप तथा एक समर्पित माइक्रोसाईट जो ओयो इण्डिया के प्राॅपर्टी मालिक समुदाय के बीच इंटरैक्शन और आपसी संबंधों को मजबूत बनाएगी। प्रोग्राम का लाॅन्च देश केे उन चार क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले 9 ओयो प्राॅपर्टी मालिकों की मौजूदगी में किया गया, जहां ओयो अपनी गतिविधियों का संचालन करती है। इनमें शामिल थे- बैंगलुरू (दक्षिण) से श्री वरुण रेड्डी, मुंबई से श्री कुनहबदुल्ला यू मेथेलापुराइल, मुंबई से श्री पीएम इकबाल, इंदौर (पश्चिम) से श्री केशव बघेल, गुड़गांव से श्री अमोल धीर, दिल्ली (उत्तर) से मिस सोनल गुप्ता, भुवनेश्वर से श्री दुर्गा प्रसाद पटनायक तथा कोलकाता (पूर्व) से श्री नौशाद आलम एवं श्री सुनील अग्रवाल। इस मौके पर इन प्राॅपर्टी मालिकों को 6 कोर प्राॅमिसेज़ (6 मूल वादों) से युक्त पट्टिका सौंपी गई। पूरी महीने के दौरान, 6 कोर प्राॅमिसेज़ से युक्त ये पट्टिकाएं भारत में हर ओयो होटल को भेजी जाएंगी। ओपन के लाॅन्च पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए श्री आदित्य घोष, सीईओ, भारत और दक्षिणी एशिया ने कहा, ‘‘ओयो आज दक्षिणी एशिया में ब्राण्डेड होटलों की सबसे बड़ी चेन है। हमें गर्व है कि हमारे साथ प्राॅपर्टी मालिक साझेदारों का सबसे बड़ा नेटवर्क जुड़ा हुआ है जिसने अब तक की हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भारत और दक्षिणी एशिया के लगभग 260 शहरों में फैले 8700 से अधिक प्राॅपर्टी मालिक साझेदार हमें ऐसे सुझाव और परामर्श देते हैं जो हमें दिन-प्रतिदिन बेहतर बनने में मदद करते हैं। ओपन – ओयो पार्टनर एंगेजमेन्ट नेटवर्क के लाॅन्च के साथ हम विचारों के विनिमय, सहयोग प्रदान करने, भरोसे के संबंध बनाने की नींव रख रहे हैं जो आने वाले दशकों में बेहद मजबूत हो जाएंगे। ऐसा हम कई तरीकों से कर रहे हैं लेकिन तेज़ी से आगे बढ़ती इस दुनिया में रियल टाईम में एक दूसरे के साथ जुड़े रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है और इसलिए हम हाॅस्पिटेलिटी उद्योग में पहली बार यह पहल लेकर आए हैं, हमें को-ओयो ऐप का लाॅन्च करते हुए बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है जो पारदर्शिता के साथ बिज़नेस मेट्रिक्स उपलब्ध कराएगा। ओयो में हम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण लिविंग स्पेसेज़ उपलब्ध कराने के मिशन के साथ काम करते हैं और अपने लाखों उपभोक्ताओं के लिए इसे सुलभ एवं किफ़ायती बनाना चाहते हैं। हमारे प्राॅपर्टी मालिक साझेदारों के सक्रिय सहयोग एवं प्रोत्साहन के बिना ऐसा संभव नहीं है। प्राॅपर्टीमालिकों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाने और उनके साथ सक्रियता के साथ जुड़े रहने के लिए ओयो ने 6 मूल वादों (6 कोर प्राॅमिसेज़) का भी ऐलान किया है।