नई दिल्ली : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रियंका ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए मेहनत करने वाले नेताओं की जगह गुंडों को तरजीह दी जा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने एक ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनके साथ की गई बदसलूकी का मसला उठाया। प्रियंका ने जिस ट्वीट को रि-ट्वीट किया है उसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बुरे बर्ताव के लिए पहले अपने नेताओं पर कार्रवाई करती है और फिर कुछ दिनों बाद उन्हें बहाल कर देती है।

इस पत्र के मुताबिक कुछ महीनों पहले प्रियंका ने राफेल डील पर मथुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और इस दौरान कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने उनके साथ 'बदसलूकी' की थी। कांग्रेस नेताओं के इस बुरे बर्ताव की शिकायत प्रियंका ने पार्टी से की। पत्र के अनुसार शिकायत मिलने के बाद कांग्रेस ने आरोपी नेताओं को निलंबित कर दिया था लेकिन अब उन्हें बहाल करने का फैसला किया है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'मैं इस बात से बेहद दुखी हूं कि पार्टी के लिए अपना खून-पसीना बहाने वाले नेताओं की जगह कांग्रेस में गुंडों को तरजीह दी जा रही है। जिन लोगों ने मुझे पार्टी के अंदर धमकियां दीं वे बच गए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।'
पत्र में कहा गया है कि चतुर्वेदी की शिकायत के बाद उनके साथ बुरा बर्ताव करने वाले नेताओं को निलंबित कर दिया गया लेकिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी महासचिव एवं पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के दखल के बाद इन नेताओं को राहत देते हुए उन्हें दोबारा बहाल करने का फैसला किया। वहीं, प्रियंका के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल नेकहा, 'मैं देख लूंगा और इसे समझ भी लूंगा।'