भोपाल : बीजेपी ने मध्‍य प्रदेश की हाई प्रोफाइल भोपाल संसदीय सीट से साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उम्‍मीदवार बनाया है। साध्‍वी प्रज्ञा ने आज (बुधवार, 17 अप्रैल) ही बीजेपी का दामन थामा है, जिसके बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए चार उम्‍मीदवारों की सूची जारी की। इसमें भोपाल से साध्‍वी प्रज्ञा को उम्‍मीदवार बनाया गया है।

साध्वी प्रज्ञा के बीजेपी के जुड़ने और भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं, जिस पर बुधवार को अंतत: मुहर लग गई। साध्‍वी प्रज्ञा मालेगांव विस्‍फोट मामले में आरोपी रही हैं, जिस मामले में वह नौ साल तक जेल में भी रहीं। हालांकि कोर्ट ने बाद में उन्‍हें बरी कर दिया। भोपाल से दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारने के कांग्रेस के ऐलान के बाद से ही साध्‍वी प्रज्ञा कई मौकों पर 'दिग्‍गी राजा' को चुनौती देने की इच्‍छा जता चुकी थीं। इस बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने यह भी कहा था कि वह 'धर्म-युद्ध' के लिए तैयार हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की यह 22वीं लिस्‍ट है, जिसमें चार उम्‍मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें विद‍िशा से रमाकांत भार्गव को उम्‍मीदवार बनाया गया है, जहां से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज निवर्तमान सांसद हैं। सुषमा ने काफी समय पहले कह दिया था कि वह 2019 का चुनाव नहीं लड़ेंगी। पार्टी ने गुना से केपी यादव और सागर से राज बहादुर सिंह को उम्‍मीदवार बनाया है।

जहां तक भोपाल का सवाल है, इसकी गिनती बीजेपी के गढ़ के तौर पर होती है। पार्टी 1989 से ही यहां चुनाव जीतती आ रही हैं। इस सीट से कांग्रेस द्वारा दिग्विजय सिंह को उम्‍मीदवार बनाने के बाद से ही बीजेपी यहां गहन चुनावी रणनीति बनाने में जुटी थी। पार्टी किसी भी कीमत पर इस सीट को खोना नहीं चाहती है। यहां छठे चरण के तहत 12 मई को वोट डाला जाना है।