साध्वी प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाने पर महबूबा मुफ़्ती का भाजपा पर वार

श्रीनगर : 2008 मालेगांव ब्लास्ट मामले की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार (17 अप्रैल 2019) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन करने का ऐलान किया। साथ ही उसने कहा कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। ठीक उसके बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया।

साध्वी प्रज्ञा के इस कदम के संदर्भ में, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने पूछा कि बीजेपी ने आतंक के आरोपी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। अब मीडिया कहां है। बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए महबूबा ने कहा , जब भगवा कट्टरपंथी की बात हो तो आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। लेकिन जब कोई मुसलमान हो तो सभी आतंकवादी हैं कहा जाता है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, अगर मैं एक आतंकवादी को चुनाव मैदान में उतारती हूं तब क्रोध की कल्पना करें। तब चैनल हमला करने लगता। अब तक mehboobaterrorist hashtag!ट्रेंड करने लगता। इन लोगों के अनुसार जब भगवा कट्टरपंथियों की बात हो तब आतंक का कोई धर्म नहीं होता है लेकिन मुसलमान हो तो सभी मुसलमान आतंकवादी हैं, निर्दोष साबित होने तक दोषी माना जाता है।

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के गठबंधन से बाहर होने के बाद से महबूबा की सरकार गिर गई थी तब से महबूबा बीजेपी पर हमला करने में कोई मौका नहीं छोड़ती है। जम्मू-कश्मीर में अभी राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। साध्वी प्रज्ञा आज भोपाल में बीजेपी में शामिल हुईं। प्रज्ञा ने उसके बाद कहा कि मैंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। मैं चुनाव लड़ूंगी और जीतूंगी।
ऐसा माना जा रहा है कि साध्वी प्रज्ञा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने आज पूर्व सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।

साध्वी प्रज्ञा का नाम मालेगांव में 2008 सितंबर में हुए बम ब्लास्ट के चार्जशीट में हैं। इस ब्लास्ट में सात लोग की जान चली गई थी। वह 9 साल से जेल में थी। अभी वह जमानत पर बाहर हैं।