राजनाथ ने लखनऊ से भरा पर्चा
लखनऊ: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भरा। राजनाथ 2014 में लखनऊ सीट से विजयी हुए थे। इससे पहले लखनऊ सीट का प्रतिनिधित्व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी करते थे। वहीं, मंगलवार को शत्रुध्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा सपा में शामिल हुई। पूनम सिन्हा सपा के टिकट पर लखनऊ में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
भाजपा के 67 वर्षीय नेता की ओर से दाखिल चुनावी हलफनामे के मुताबिक वह लखनऊ में गोमती नगर के विपुल खंड निवासी हैं और फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर तथा यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सक्रियता से उपयोग करते हैं। उनकी एक वेबसाइट भी है। अपने हलफनामे में केन्द्रीय गृह मंत्री ने घोषित किया कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है। राजनाथ के पास 1, 64, 58, 260 रुपये और उनकी पत्नी के पास 53, 03, 869 रुपये की चल संपत्ति है।
इसमें 68 हजार रुपये की नकदी राजनाथ के पास है जबकि उनकी पत्नी के पास 37 हजार रुपये की नकदी है। केन्द्रीय गृह मंत्री के पास 0 . 32 बोर की रिवाल्वर और एक डबल बैरल गन है। राजनाथ के पास 60 ग्राम सोना (1, 90, 000 रुपये) और तीन लाख रुपये का एक रत्न है। उनकी पत्नी के पास 750 ग्राम सोना (25 लाख रुपये) और साढे बारह किलो चांदी (5, 60, 000 रुपये) है। राजनाथ के पास 2, 97, 30, 580 रुपये की अचल संपत्ति है। इसमें 1, 47, 30, 580 रुपये मूल्य की 4 . 7518 हेक्टेयर कृषि भूमि और डेढ करोड़ रुपये लागत का विपुल खंड वाला आवास है। उन्होंने हलफनामे में कहा कि उन पर कोई देनदारी नहीं है। उनकी आय का स्रोत वेतन, भत्ते, पेंशन और कृषि भूमि है। केन्द्रीय गृह मंत्री गोरखपुर विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातकोत्तर हैं।