राजभर की पार्टी ने PM के खिलाफ उतारा उम्मीदवार
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी की
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने मंगलवार को आम चुनाव के लिए 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली पार्टी ने इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से सिद्धार्थ राजभर को मैदान में उतारा है।
किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ के फेसबुक अकाउंट के मुताबिक, मौजूदा समय में वह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में वाराणसी के जिला अध्यक्ष हैं और उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से बीएससी की है।
एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका निशाना पीएम मोदी नहीं बल्कि जनता की बुनियादी जरूरतें हैं। बकौल, सिद्धार्थ, “मैं किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, बल्कि मेरी खुद की प्राथमिकताएं हैं। बचपन से जो समस्याएं सामने देखीं, उन्हीं के हल के लिए मैंने राजनीति का रास्ता अपनाया है।”
वहीं, लखनऊ सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह के खिलाफ बब्बन राजभर को टिकट दिया गया है। एसबीएसपी प्रमुख ने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी करते वक्त कहा कि जिन लोगों को आज तक किसी ने नहीं पूछा, उन्हें भी हमारे यहां मौका दिया जाएगा। सुनें, राजभर ने और क्या कहाः
राजभर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया कि आखिर उनके दल को शेष सीटों पर (पांचवें, छठे और सातवें चरण का) अकेले चुनाव किसलिए लड़ना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “मन अभी भी बीजेपी संग चुनाव लड़ने का है। पर अभी तक वे हमें एक भी सीट देने के लिए राजी नहीं है। उल्टा, वे हमें समझा रहे हैं कि हम बीजेपी के चुनाव चिह्न से चुनाव लड़ें। तीन दिन पहले मैंने बीजेपी के शीर्ष नेताओं से इस बाबत मना कर दिया था। लेकिन वे नहीं माने। हमने इस पर राय-मशविरा किया और फैसला किया कि हम 39 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे।