नई दिल्ली: बांग्लादेश ने क्रिकेट विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में युवा तेज गेंदबाज अबु जायेद को जगह दी है । 25 बरस के जायेद ने पिछले साल टेस्ट टीम में पदार्पण किया और बांग्लादेश के लिये तीन टी20 मैच भी खेल चुके हैं लेकिन अभी तक वनडे क्रिकेट नहीं खेला है । आखिरी बार सितंबर में एशियाई कप में बांग्लादेश के लिये खेलने वाले बल्लेबाज मुसद्दक हुसैन की विश्व कप टीम में वापसी हुई है।

बांग्लादेश की टीम: मशरेफ मुर्तजा (कप्तान), तामिम इकबाल, लिटन दास, सौम्या सरकार, मुशफिकर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, शाकिब अल हसन, मोहम्मद मिथुन, शब्बीर रहमान, मुसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, रूबेल हुसैन, मुस्ताफिजूर रहमान, अबु जायेद।

बांग्लादेश के अलावा अब तक न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान किया है, जो इस प्रकार है…

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टॉम बलंडेल, टॉम लेथम, हैनरी निकोलस, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट, मैट हैनरी, ईश सोढी, टिम साउदी।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटीकपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जाइ रिचर्डसन, नाथन कूल्टर नाइल, जैसन बैहरेनड्रॉफ, नाथन लायन, एडम जम्पा।