मोबाइल फोन राजीव गांधी की देन, बीजेपी ने देश को क्या दिया ?शरद पवार
पुणे: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की एक-दूसरे को लेकर जुबानी जंग जारी है। इसी कड़ी में शरद पवार भी शामिल हैं। पुणे में एक रैली को संबोधित करते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। नरेंद्र मोदी देश की प्रगति में कांग्रेस के योगदान का लेखा-जोखा मांगते हैं, जबकि उन्होंने पिछले पांच सालों में देश के लिए कुछ नहीं किया।
जबकि राजीव गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण ही आज देश के करोड़ों लोग मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। पवार ने कहा कि नरेंद्र मोदी अक्सर पूछते हैं कि कांग्रेस का देश में क्या योगदान है। उन्होंने कहा कि वो नरेंद्र मोदी को याद दिलाना चाहेंगे कि राजीव गांधी की वजह से ही इस देश का हर शख्स उंगलियों पर मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है।
इसके विपरीत मोदी राज में नए अविष्कार और तकनीक लाने की बात तो छोड़िए, मोदी हमारे देश की रक्षा भी नहीं कर सके हैं। शरद पवार ने पीएम मोदी के एक भारतीय जवान की शहादत के बदले 10 पाकिस्तानियों के सिर लाने के वायदे को याद दिलाते हुए कहा कि पिछले 3 सालों में सीजफायर उल्लंघन की वजह से 693 भारतीय जवानों की मौत हो चुकी है। जबकि मोदी जी का वादा सिर्फ वादा ही रह गया।
देश के कृषि मंत्री रह चुके पवार ने किसानों के मुद्दे को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर बयानबाजी की। उन्होंने कहा कि केंद्र की किसान विरोधी नीतियों की वजह से पिछले चार सालों में 18 हजार किसानों ने अपनी जान गंवाई है। पवार रैली में नोटबंदी का मुद्दा भी उठाना नहीं भूले और कहा कि नोटबंदी की वजह से 15 लाख लोगों की नौकरी गई।
जबकि मोदी की तरफ से 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा भी झूठा साबित हो चुका है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर सौ फीसदी फेल रही है और अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए वो मेरे और गांधी परिवार पर निशाना साधते हैं।