नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि दीदी को मलाई का रास्ता छोड़कर भलाई के रास्ते पर आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दीदी पश्चिम बंगाल की स्पीड ब्रेकर हैं और इस समय उनकी नींद उड़ी हुई है इसलिए अपना गुस्सा अधिकारियों पर निकाल रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा, 'राजनीति में जमीन खिसकना क्या होता है अगर किसी को समझना हो तो दीदी की बौखलाहट, दीदी का गुस्सा, इतने से ही समझ सकते हैं।' मोदी ने ममता पर घुसपैठियों का समर्थन करने और वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया। पीएम ने यहां रोज वैली घोटाला और शारदा चिट फंड घोटाले का जिक्र किया और कहा कि जनता की भलाई के लिए दीदी को मलाई का रास्ता छोड़कर भलाई के रास्ते के लिए झुकना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान बड़ी संख्या में मैदान में लोग नजर आए और यहां मोदी मोदी के नारे भी लगे। यहां बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने लोगों से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोग जहां हैं वहीं रुक जाएं और साथ ही कहा कि समय मिलने पर वह दोबारा कूच बिहार जरूर आएंगे।

पश्चिमी बंगाल में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों की मौजूदगी से उत्साहित भी नजर आए। उन्होंने कहा कि जहां तक नजर आ रही है वहां तक लोगों की भीड़ दिख रही है। मोदी ने कहा, 'दीदी जरा देख लो और दिल्ली में बैठे लोग भी देख लें, ये कैसी लहर चल पड़ी है।'