मध्यप्रदेश सीएम के OSD समेत पर 50 ठिकानों पर आयकर के छापे
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी के घर पर बीती देर रात आयकर विभाग (Income Tax) ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि देर रात 3 बजे दिल्ली से आई अधिकारियों की टीम उनके इंदौर स्थित आवास पर पहुंची। कक्कड़ पर आय से अधिक संपत्ति का मामला बताया जा रहा है।
इस कार्रवाई में सीआरपीएफ फोर्स भी साथ है और उनके विजयनगर स्थित निवास पर कार्रवाई जारी बताई जा रही है।आयकर छापेमारी का पता लोगों को सुबह चला जब इंदौर स्थित उनके आवास पर अधिकारियों की भीड़ नजर आई।
गौरतलब है कि प्रवीण कक्कड़ मध्यप्रदेश पुलिस में अधिकारी थे और कक्कड़ को पुलिस विभाग में रहने के दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था बाद में कक्कड़ ने वीआरएस ले लिया था।
सूत्रों ने बताया कि आयकर के छापों के दौरान जब्त दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है। कक्कड़ राज्य पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हैं। उन्हें गत दिसंबर में राज्य में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ का ओएसडी नियुक्त किया गया था। कक्कड़ का परिवार हॉस्पिटैलिटी समेत विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार से जुड़ा है।