कामधेनू लिमिटेड ने इन-हाउस स्टील टीएमटी उत्पादन क्षमता दोगुनी की
भारत में ब्रांडेड टीएमटी बार की सबसे बड़ी विनिर्माता एवं विक्रेता कामधेनू लिमिटेड ने राजस्थान में भिवाड़ी स्थित अपने प्लांट की क्षमता 72,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष से बढ़ाकर 1,56,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष कर दी है। वर्तमान स्थापित क्षमता में की गई इस वृद्धि में फ्रैंचाइज़ी की विनिर्माण क्षमताएं भी शामिल हैं, जो बढ़कर 34 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष हो गई है। इस प्रगति पर कामधेनू लिमिटेड के सीएमडी श्री सतीश अग्रवाल ने कहा, ’’स्टील टीएमटी बार और स्ट्रक्चरल स्टील रियल ऐस्टेट व कंस्ट्रक्शन उद्योग के लिए अहम घटक हैं। तीव्र आर्थिक वृद्धि की वजह से भारत में बिल्डिंग मैटेरियल की मांग में इजाफा हो रहा है। इस वजह से हमने भिवाड़ी स्थित अपने वर्तमान प्लांट की क्षमता में बढ़ोतरी हेतु निवेश का निर्णय लिया। कामधेनू हमेशा ऐसे अवसरों की तलाश में रहती है जो क्षेत्रीय पहलू के अनुसार ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर सके तथा उन्हें उच्च गुणवत्ता युक्त उत्पाद व समाधान प्रदान किए जाएं। विस्तार का यह कदम इस बात का सबूत है की कामधेनू ग्राहकों को सबसे पहले स्थान देती है।’’ कामधेनू लिमिटेड इस पर भी काम कर रही है की 800 करोड़ रुपए का निवेश कर के, अपनी फ्रैंचाइज़ी इकाईयों के जरिए, टीएमटी बार उत्पादन क्षमता को 25 लाख मीट्रिक टन से दोगुना बढ़ाकर 50 लाख मीट्रिक टन कर दिया जाए। इस दिशा में काम करते हुए कंपनी वित्त वर्ष19 में उत्पादन क्षमता को 30 प्रतिशत बढ़ाकर 25 लाख मीट्रिक टन से 32.50 लाख मीट्रिक टन कर चुकी है।