नई दिल्ली: एक हिंदी न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के मुताबिक, बीजेपी सांसद उदित राज ने कैमरे के सामने कबूल किया कि नोटबंदी और जीएसटी ने देश को तबाह कर दिया और कारोबारी बेहद परेशान हैं। उदित राज का यह कबूलनामा मोदी सरकार के उस दावे के बिलकुल उलट है, जिसमें नोटबंदी और जीएसटी लागू किए जाने को केंद्र ने अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में शामिल किया था। स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया गया कि सांसद उदित राज चुनाव में 15 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए तैयार हैं। और तो और पिछले चुनाव में उन्होंने 5 करोड़ रुपये खर्च किए थे। बाद में स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो देखते हुए उदित राज बेहद नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और यह चैनल बंद किया जाना चाहिए।

चैनल के मुताबिक, स्टिंग ऑपरेशन करने वाले पत्रकार फर्जी कंपनी के प्रतिनिधि बनकर उदित राज के सरकारी आवास पर पहुंचे थे। फर्जी कंपनी के प्रतिनिधियों ने उदित राज से कहा कि उनके क्लायंट उदित राज के क्षेत्र में कुछ प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैं। कंपनी ने मदद के बदले कैश का ऑफर दिया। चैनल का दावा है कि कैश की बात आने के बाद सांसद ने तुरंत हामी भर दी।