नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार अभियान के लिए राजनैतिक पार्टियों ने हेलिकॉप्‍टर्स के बेड़े किराए पर लिए हैं। सबसे ज्‍यादा हेलिकॉप्‍टर्स सत्‍ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने बुक कराए हैं जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। अन्‍य राजनैतिक दल इन दोनों दलों से काफी पीछे हैं। बीजेपी ने 32 हेलिकॉप्‍टर्स का बेड़ा किराए पर लिया है। द इकॉनमिक टाइम्‍स से ऑफ द रिकॉर्ड बातचीत में पार्टी सूत्रों ने बताया कि इनमें 20 सामान्‍य हेलिकॉप्‍टर और 12 बिजनेस जेट्स शामिल हैं। वहीं कांग्रेस ने 10 हेलिकॉप्‍टर्स और 4 बिजनेस जेट्स की बुकिंग कराई है।

भाजपा ने सिर्फ हेलिकॉप्‍टर्स बुक कराने में ही बाजी नहीं मारी, पार्टी ने इसके लिए दिल खोलकर पैसा खर्च किया है। अखबार के अनुसार, बीजेपी ने Cessna Citation XLS जैसे बिजनेस जेट्स किराए पर लिए हैं, जिनका एक घंटे का किराया 2,80,000 रुपये है। पार्टी ने Falcon 4000 भी बुक किया है जो 4 लाख रुपये प्रतिघंटा की दर से किराये पर मिलता है। बीजेपी ने Bell 412, Agusta 109, Agusta 139 जैसे हेलिकॉप्‍टर्स भी बुक कराए हैं जिनका किराया 1,80,000 से 4,00,000 रुपये प्रतिघंटा है।

कांग्रेस ने Cessna Citation Jet 2 (किराया 1,80,000 रुपये प्रतिघंटा), Cessna Citation Excel (किराया 2,80,000 रुपये प्रतिघंटा) और Falcon 4000 जैसे एयरक्राफ्ट्स की बुकिंग करा रखी है। पार्टी ने Bell 407 और Eurocopter D3 हेलिकॉप्‍टर भी बुक कराए हैं जिनका किराया एक लाख रुपये से 1,30,000 रुपये प्रतिघंटा है।

किराये पर लिए गए हेलिकॉप्‍टर्स की यह संख्‍या भारतीय चुनाव के इतिहास में सर्वाधिक है। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा द्वारा रिकॉर्ड बुकिंग के बावजूद किराये की दरें नहीं बढ़ी हैं। तेलुगू देशम पार्टी और तेलंगाना राष्‍ट्र समिति ने एक-एक Falcon 4000 और दो-दो हेलिकॉप्‍टर्स बुक कराए हैं। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पर्टी ने दो इंजन वाले हेलिकॉप्‍टर्स किराए पर लिए हैं।

जेट किराए पर लेने के दो तरीके हैं- या तो आप पहले से कॉन्‍ट्रैक्‍ट कीजिए या एड-हॉक पर लीजिए। कॉन्‍ट्रैक्‍ट के जरिए राजनैतिक दल 45 दिनों की बुकिंग कराते हैं जिसमें प्रतिदिन कम से कम तीन घंटे का किराया चुकाना होता है, चाहे हेलिकॉप्‍टर इससे कम उड़ान भरे। एड-हॉक में जरूरत के हिसाब से बुकिंग होती है मगर इसमें हेलिकॉप्‍टर मिलने की गारंटी नहीं होती।