भुवनेश्वर: लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ओडिशा पहुंची हैं। जहां उन्होंने भुवनेश्वर रैली के दौरान कहा कि पीएम मोदी को बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहराया।

मायावती ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी की सरकार ने जीएसटी और नोटबंदी को लागू किया गया, वो जल्दबाजी में लिया गया फैसला था। इस फैसले ने जनता को बेरोजगार किया।

बसपा सुप्रीमों ने कहा, बीजेपी की कथनी व करनी आमजनता की सोच, समझ व मांग से कतई भिन्न होने का ही परिणाम है कि पीएम श्री मोदी 5 वर्षों का लेखा-जोखा देने का वादा निभाने के बजाए केवल बंदूक-तोप, गोली-गोला, चीन-पाकिस्तान आदि करके अपनी जवाबदेही से भागने का प्रयास कर रहे हैं। अतः नो मोर मोदी सरकार का शोर है।

मायावती कहा, राजनीतिक, जातिवादी, साम्प्रदायिक द्वेष व कट्टरता आदि वर्तमान बीजेपी सरकार में काफी ज़्यादा बढ़ी है जिससे आमजनता का जीवन काफी त्रस्त है जो अतिदुखःद व निन्दनीय है। ऐसे में देश के नामी लोगों द्वारा जनता से hate speech तत्वों को चुनाव में हराने की अपील बहुत सार्थक व महत्त्वपूर्ण है।

आगे कहा कि जीएसटी और नोटबंदी ने अन्य व्यवसायों को प्रभावित किया। कांग्रेस बोफोर्स में शामिल थी और अब भाजपा सरकार राफेल में शामिल है। वहीं इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा के दौरे पर थे। रैली के दौरान शाह ने नवीन पटनाटक की सरकार को जनता से उखाड़ फेकने की बात कही।

बता दें कि ओडिशा में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल अलग अलग चरणों में चुनाव होगा। 23 मई को मतदान के लिए वोटिंग की गिनती होगी।