नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। भारतीय राजनीति में वे सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले नेता हैं। चाहे वह राजनीतिक कारणों से हो या किसी और कारणों से वे अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। देश में अलग-अलग तरीकों से पीएम मोदी के लिए प्रचार करते हुए देखा जा रहा है जिनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

हाल ही में भारतीय रेलवे में सर्व की जाने वाली टी कप (चाय की कप) में भी पीएम मोदी के कैंपेन मैं भी चौकीदार का स्लोगन लिखा हुआ था। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। अब इस बार एक बिंदी के पैकेट में पीएम मोदी की तस्वीरों की वजह से वे सुर्खियों में है।

बिंदी के पैकेट के ऊपर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी हुई है और पैकेट के ऊपर बीजेपी का चुनावी चिन्ह कमल का फूल छपा हुआ है। इसके साथ में 'फिर से मोदी सरकार' का स्लोगन लिखा हुआ है। पारस फैंसी बिंदी ने अपना नया प्रोडक्ट लांच किया है जिसमें बिंदी के नए पैकेट के ऊपर पीएम मोदी का चेहरा लगाया है। मार्केट में आते ही इसकी तस्वीरें चंद मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

पश्चिम बंगाल के रायगंज निर्वाचन क्षेत्र से सीपीआई (मार्क्सिस्ट) सांसद मोहम्मद सलीम ने इस बिंदी की तस्वीरें अपने ट्विटर पर पोस्ट की हैं। उन्होंने इसके साथ लिखा- तो पेटीएम ब्रांड अंबैसेडर अब पारस फैंसी बिंदी के भी ब्रांड अंबैसेडर बन गए हैं। साथ में हैशटेग लगाकर लिखा- #ModiHaiTohMumkinHai. बिंदी पैकेट में ये भी लिखा गया है फिर से मोदी सरकार (Modi Once Again)